

हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन के पीछे कई वजहें छिपी हुई हैं। ओवैसी ने कहा कि सड़क पर लोगों का गुस्सा स्थिति का साफ संकेत देता है।मंडल समिति की सिफारिशों को लागू करने के खिलाफ 1990 में राजीव गोस्वामी की आत्महत्या को याद करते हुए, ओवैसी ने कहा कि ‘सड़कों पर गुस्सा’ के पीछे तीन मुख्य कारक आर्थिक संकट, उच्च बेरोजगारी और बेतहाशा महंगाई थी।ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हमें 1990 की गोस्वामी आत्महत्या की याद दिलाता है। जब आर्थिक संकट होता है, बहुत अधिक बेरोजगारी और बेतहाशा महंगाई होती है, तो परिणाम हमेशा सड़क पर गुस्सा होता है। इन आग की लपटों के पीछे एक चौथा कारक भी है और वो है भारत के प्रधानमंत्री का अभिमान और अहंकार, जो सेवा प्रमुखों के पीछे छिपा है।

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त हो गया, क्योंकि कार्रवाई के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में केंद्र की सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस नई योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए संविदा आधार पर की जाएगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।