अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर आज जनपद टिहरी गढ़वाल में गंगा रिजोर्ट मुनिकीरेती, नगर पालिका हॉल नरेन्द्रनगर, रा.इ.का. गजा, विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चम्बा, टिहरी झील के तट पर…
Category: सुर्खियाँ
जिलाधिकारी इवा की अध्यक्षता में गंगा समिति की वर्चुअल बैठक। गंगा घाटों को पालीथीन और गंदगी मुक्त करने के निर्देश।
जिलाधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा स्वच्छता एवं घाटों को पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही चालान की कार्रवाई में प्रगति लायें। कहा कि घाटों को प्लास्टिक मुक्त एवं गंदगी रहित करने हेतु एक एक्शन प्लान बनाकर कार्य करें, जिसमें चालान का लक्ष्य निर्धारित हो, घाटों की नियमित मॉनिटरिंग हो, साथ ही जन साधारण को मोटिवेेट कर वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, प्लास्टिक बैन को लेकर चालान में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को 21 जून, 2022 को योगा दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर सफल संचालन के निर्देश दिये।
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुनि की रेती द्वारा अवगत कराया गया कि नगरपालिका द्वारा प्लास्टिक मुक्ति को लेकर व्यापक तरीके से अभियान चलाया जाना है, जिसमें शहर के सार्वजनिक स्थानों मंे होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को गंदगी न फैलाने तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा कुछ समय पश्चात् चालान की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस माह प्लास्टिक मुक्ति को लेकर 15 चालान कर 7500 रूपये की धनराशि वसूल की गई। अधिशासी अधिकारी देवप्रयाग ने बताया कि 75 एसटीपी में 270 मी. टूट गया था, जिसको जिलाधिकारी के निर्देशन में अस्थाई व्यवस्था पर ठीक कर लिया है, ताकि गंदगी को गंगा में जाने से रोका जा सके। इसके साथ ही 98 लाख का इस्टीमेट शासन को प्रेषित किया गया है, जिसकी अद्यावधि स्वीकृति नहीं मिली है। बैठक में घरेलू सीवर संयोजन के तहत अवगत कराया गया कि मुनि की रेती में 13 नाले, देवप्रयाग में 04 नाले, कीर्तिनगर में 03 नाले तथा तपोवन मंे 07 में से 05 नाले सीवर लाइन से टेप कर लिये गये हैं, जबकि तपोवन के 02 नाले बरसाती नाले हैं, जिनको टेप नहीं किया जाना है। इसके साथ ही गंगा स्वच्छता को लेकर अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी वन प्रभाग वी.के. सिंह, पीडी डीआरडीए प्रकाश सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, अधि.अधि. नगरपालिका मुनि की रेती तनवीर सिंह मारवाह, देवप्रयाग बलवन्त बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
मानसून अवधि में आपदाओं की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिए सक्रिय रहने के निर्देश।
आगामी मानसून अवधि में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत आपदाओं की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों को मानसून सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व ससमय सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सैटेलाईट फोन को रिचार्ज कर क्रियाशील रखने, आपदा कन्ट्रोल रूम के नम्बर क्रियाशील अवस्था में होने, आपदा प्रभावित क्षेत्रों तथा यातायात हेतु समय-समय पर बाधित होने वाले स्थानों का चिन्ह्रिण करने के साथ ही उसके निकट उपलब्ध जेसीबी आदि की सूची तैयार रखने, सड़क अवरूद्ध होने की स्थिति मंे वैकल्पिक मार्ग को चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये। स्थानीय लोगों को ग्राम वार आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित रखते हुए उनको मूलभूत आवश्यक किट उपलब्ध कराने एवं आपदा के समय राहत कार्य किये जाने हेतु इनका सहयोग लेने के निर्देश दिये हैं। रेखीय विभागों को आपदा से संबंधित कार्य निर्धारित समयान्तर्गत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही गांवों के निकट या आवासीय भवनों के निकट सूखे वृक्षों को यथासमय नियमानुसार काटने, मानसून अवधि हेतु खाद्यान्न, तेल आदि की समुचित भण्डार की व्यवस्था ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को अपने विभाग से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध करायी जायेगी तथा सूचना का संकलन, विश्लेषण कार्ययोजना की तैयारी के साथ जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा संकलित सूचना तत्काल राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून को उपलब्ध करायी जायेगी। नदियों के जल स्तर की निरन्तर समीक्षा करने, मौसम पूर्वानुमान व चेतावनी के प्रचार-प्रचार करने, जनपद में घटित आपदाओं की सूचना ससमय राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को उपलब्ध कराने, टिहरी जल विद्युत विकास निगम (टी.एच.डी.सी) व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा टिहरी जलाशय एवं जल प्रवाह की स्थिति की सूचना जनपद एवं राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को नियमित रूप से प्रेषित करने, विद्युत आपूर्ति का सुचारू संचालन आदि सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
टिहरी झील में तूफान आने से वोट संचालकों को भारी नुकसान। कई नाव आपस में टकराई तो कइयों में भरा पानी।
टिहरी। टिहरी झील में दोपहर के समय तूफान आने के कारण वोट संचालकों को भारी नुकसान हुआ है ।दरअसल झील में वोटिंग के लिए करीब 100 से ज्यादा बोर्ड संचालित होती हैं । इस दौरान चार धाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है और हजारों की तादात में रोजाना झील में बोटिंग करने के लिए लोग आने लगे हैं। ऐसे में ऐन वक्त पर तूफान आने कारण वोट आपस में टकराई और अधिकांश नावों को नुकसान पहुंचा है ।वोट संचालकों का कहना है की रोजगार के लिए उन्होंने लोन लेकर वोट खरीदी थी ,लेकिन तूफान के कारण उनकी नाव को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच गया है ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा है की सरकार को त्वरित और फौरी तौर पर इन वोट संचालकों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद से इस साल झील में पर्यटन की असीम संभावनाएं देखी जा रही थी और जो वोट संचालक पिछले 2 वर्षों से रोजगार विहीन हो चुके थे उन्हें उम्मीद थी कि इस बार काफी तादाद में पर्यटक टिहरी झील में पहुंचेंगे जिससे पिछले नुकसान की भरपाई हो पाएगी। वहीं वोट संचालक इस नुकसान के कारण निराश हैं।
डीएम इवा ने किया ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण। अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग चंबा से कंडीसौड़ रामोलगांव तक आलवेदर रोड का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग, बीआरओ और वन विभाग को एनएच 54 से किमी 121 तक बनाये गए डंपिंग जोन का संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बीआरओ एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि सड़क का कटिंग कार्य के साथ साथ मलवा को भी साफ करवाते रहें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओवर हैंगिंग स्टोन्स की टेक्निकल जांच कर हटाये जाने वाले बोल्डरों को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सड़क कटिंग स्थलों पर अधिक से अधिक चेतावनी बोर्ड लगवाने, अतिरिक्त कार्मिक लगाने, सुरक्षा दीवार बढ़ाने, लेबर द्वारा हेलमेंट पहनने के निर्देश दिए। स्याँसू में स्कूल जाने वाले रास्ते की ठीक करने, किमी 116 व 117 में आ रागे मलवे को हटाने के निर्देश दिए। कहा कि कटिंग कार्य में सभी सभी मशीनें क्रियाशील अवस्था में हो। उन्होंने एसएलएओ को निर्देशित किया कि प्रतिकार भुगतान के प्रकरणों को तत्काल निस्तारित कर भुगतान करना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने रमोल गांव के पास किमी 121 पर हो रही लैंडस्लाइड को लेकर निर्देशित किया कि लैंडस्लाइड स्थल पर खतरे की जद में आये 2 पेड़ो को 24 घंटे के अंदर हटाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रुके हुए कटिंग कार्यों को लेकर जानकारी हासिल की तथा तत्काल जांच करने के साथ ही लोगों को विश्वास में लेकर आश्वासन देकर समस्याओं का निस्तारण कर कटिंग कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जहां पर कटिंग का कार्य चल रहा है, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर मशीन लगाना सुनिश्चित करें। कमान्द में सड़क खराब को लेकर उन्होंने संबंधित निर्माणदायीं एजेंसी को सड़क का डामरीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि आरओडब्लू के अंतर्गत भूमि को नाप कर निशान लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्याँसू में सड़क निर्माण से लोगों के घर टूटने पर उनके द्वारा किराया पर रहने का किराया सबंधित कंपनी को देने के निर्देश तथा आपदा के कारण खतरे की जद में आये घरो के स्वामियों को प्रतिकर एसडीआरएफ से दिए जाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने धर्मराज कंस्ट्रक्शन कंपनी का लेबर कैम्प का भी निरीक्षण कर जानकारी ली।
इस अवसर पर एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, तहसीलदार कण्डी सौड़ किशन सिंह महंत, रेंजर ऑफिसर आशीष डिमरी, राजस्व निरीक्षक प्रताप सिंह भंडारी बीआरओ से डी.पी. डोरा, अखलेश सिंह बहादुर, धर्मराज कंस्ट्रक्शन कंपनी से संदीप भाटिया, प्रोजेक्ट मैनेजर एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. बलराम सेनापति सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
भूसे का अनावश्यक भण्डारण, काला बाजारी और पुराल जलाने पर प्रतिबंध। टिहरी की जिलाधिकारी का यह आदेश 22 मई तक प्रभावी रहेगा।
उत्तराखण्ड राज्य में पशुओं के सूखे चारे के रूप में मुख्य रूप से उपयोग में लाये जाने वाले गेहूँ के भूसे की अत्यन्त कमी होने तथा कतिपय व्यापारियों द्वारा भूसे को बड़ी मात्रा में अनावश्यक रूप से भण्डारण किये जाने के कारण उत्पन्न विकट परिस्थितियों के मध्येनजर जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा शासन के दिशा-निर्देशन में जनपद में पशु स्वामियों द्वारा बड़ी संख्या में पशुओं की परित्यकत, कृषि उपज को हानि, सड़क परिवहन में अवरोध/दुर्घटनायें तथा कानून व्यवस्था को चुनौती पैदा होने की आशंका के दृष्टिगत पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में उचित दरों में भूसा/चारा उपलब्ध कराये जाने हेतु धारा 144 के प्राविधानों के अन्तर्गत निषेधाज्ञायें आदेश जारी किये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के प्राविधानों के अन्तर्गत भूसे को ईंट भट्टा एवं अन्य उद्योगों में इस्तेमाल करने तथा इन उद्योगों को भूसा विक्रय पर आगामी 15 दिनों तक प्रतिबन्ध लगाये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। वहीं भूसा विक्रेताओं द्वारा भूसे के अनावश्यक भण्डारण तथा काला बाजारी पर प्रतिबन्ध, जनपद में उत्पादित भूसे को राज्य के बाहर परिवहन पर एक पक्ष हेतु प्रतिबन्ध, जनपद में किसी भी स्थान पर पुराल जलाने पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाते हुए आदेश जारी किये गये है कि जनपद टिहरी गढ़वाल की सीमा अन्तर्गत यह आदेश जारी होने की तिथि से 22.05.2022 तक प्रभावी रहेगा, बशर्ते इससे पूर्व इस निरस्त ना कर दिया जाय।
मुख्यमंत्री धामी कल करेंगे नामांकन दाखिल।
देहरादून।सीएम धामी सोमवार नौ मई को चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले ही चंपावत में भाजपा के दिग्गज नेता डेरा जमा लेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रविवार को ही चंपावत के लिए रवाना हो गए। पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी मुख्यमंत्री के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। कई मंत्री चंपावत जाने की तैयारी है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के अनुसार पार्टी ने प्रत्याशी के नाम और सिंबल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार व सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान एक भव्य जनसभा भी होगी, जिसमें मुख्यमंत्री चंपावत की जनता से समर्थन की अपील करेंगे।नामांकन के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चंपावत में ही चुनाव प्रचार की रणनीति को धार देने के लिए वहां डेरा जमाएंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री, धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास पहले से ही चुनावी मोर्चे पर डटे हैं। नामांकन प्रक्रिया के बाद पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की टीम भी मोर्चा संभालेगी।
जिलाधिकारी ने धनोल्टी के पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण। आधारभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।
टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने तहसील धनोल्टी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कैंपटी बाजार, केंपटी फॉल में विभिन्न आधारभूत व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केंपटी फॉल में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, भीड़ नियंत्रण, अतिक्रमण आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कैंपटी में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होगी तो इससे व्यापारी वर्ग को भी फायदा होगा।कहा कि आपसी सामंजस्य बनाकर ही कैंपटी को व्यवस्थित/ विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा से पूर्व ही कैंपटी में स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं कर ली गई है। जिलाधिकारी ने पार्किगं को लेकर एएमए जिंला पंचायत को निर्देशित किया कि भूमि चिन्हित कर डीटीडीसी के माध्यम से रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जिला पर्यटन अधिकारी को कैम्पटी में बने तालाबो की साफ सफाई के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने जीएमवीएन के मैगी प्वाईट में बने महिला शौचालयों, चेजिगं रूम की जानकारी ली। कैम्पटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसएसपी नवनीत भुल्लर ने सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त पीआरडी जवानों की मांग की ।
इस अवसर पर एसडीएम धनौल्टी लक्ष्मी राज चौहान, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
एक माह तक चलेगा तम्बाकू नियंत्रण अभियान, छापामारी और चालान की कार्यवाही की जायेगी।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एन.टी.सी.पी.)के अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई, 2022 को आयोजित किया जाएगा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2022 के अवसर पर एक माह का तम्बाकू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जो 31 मई तक चलेगा तथा जिसका थीम CPHC “Threat to our environment” है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. संजय जैन ने बताया कि अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक लेवल तम्बाकू नियंत्रण समन्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसका कार्य तंबाकू कंट्रोल प्लान में सहयोग करना तथा ब्लॉक, तहसील, पुलिस थाने, अस्पतालों को तंबाकू मुक्त घोषित करने हेतु प्रयास किया जाएगा। ब्लॉक लेवल तम्बाकू नियंत्रण समन्वयन समिति के सहयोग से प्रति ब्लॉक द्वारा एक तंबाकू नियंत्रण छापामार व चालान की गतिविधि की जाएगी। VHSNC मीटिंग में तंबाकू मुक्त गतिविधि को सम्मिलित कर ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त करना, ग्राम प्रधान को तंबाकू नियंत्रण मोटीवेटर बनाकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रचार प्रसार करना। तंबाकू नियंत्रण का प्रचार प्रसार प्रिंट मीडिया, आईईसी, सोशल मीडिया, आकाशवाणी, कुमाऊं वाणी व अन्य स्थानीय स्थानीय हैंवल वाणी, एफएम रेडियो चैनल आदि द्वारा किया जाएगा। साथ ही रैली, गोष्ठी, कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, नगर के कूड़ा वाहनों हेतु ऑडियो क्लिप चलाकर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग,आरबीएसके टीम, एनटीसीपी सेल आरकेएसके सेल द्वारा TOFEI गाइडलाइन की मॉनिटरिंग की जाएगी। डीएच, सीएचसी, पीएचसी में आईईसी स्क्राल के माध्यम से व टीवी वीडियो क्लिप से तंबाकू नियंत्रण का प्रचार प्रसार किया जाएगा। बताया कि आरबीएसके टीम, एनटीसीपी सेल, आरकेएसके सेल, सीएचओ एनसीडी कार्यक्रम, आरकेएसके प्रोग्राम द्वारा तंबाकू यूज़ की स्क्रीनिंग करना, साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना है व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष प्रचार प्रसार को रोकना है।