मुख्यमंत्री धामी ने सुरकंडा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। रोप वे का किया लोकार्पण। श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा।

टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के प्रसिद्ध माँ सुरकण्डा देवी मन्दिर कद्दूखाल पहुंचे। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री ने कद्दूखाल में पर्यटन विभाग के माध्यम से निर्मित सुरकण्डा देवी…

Epostlive.com

अगले तीन दिनों में बदल सकता है मौसम का मिजाज। पहाड़ों में गरज के साथ ओलावृष्टि और मैदानों में अंधड़ का आरेंज अलर्ट ।

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। ज्यादातर इलाकों में बादलों ने डेरा डाल लिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
जबकि, मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही आगामी तीन और चार मई को पहाड़ों गरज के साथ ओलावृष्टि और मैदानों में अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
चकराता छावनी क्षेत्र के सेंट्रल फारेस्ट के जंगल में आग फिर सुलगने पर हर तरफ धुंआ ही नजर आया। पिछले पांच दिनों से चकराता छावनी के आसपास के जंगलों में आग लग रही है। जवान, वन और कैंट कर्मी आग को बुझा देते हैं, गर्मी की वजह से आग फिर से सुलग जा रही है, यह सिलसिला सोमवार से लगातार चल रहा है। कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सूखी घास न जलाने की अपील भी की है।
गर्मी की तपिश जिस तरह से बढ़ रही है, उससे जंगल में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। पिछले पांच दिन से चकराता छावनी क्षेत्र के सेंट्रल फारेस्ट में आग लग रही है। सुबह कैंट बोर्ड के पोलो ग्राउंड के पास जंगल में आग लग गई। रावना क्षेत्र से शुरु हुई आग पोलो ग्राउंड तक पहुंच गई। जंगल में पहुंची आग को बुझाने के लिए कैंट र्किमयों के साथ सेना के जवानों को भी लगना पड़ा। दिन में बारिश होने जैसे मौसम बना, लेकिन बारिश न होने पर जंगल की आग बुझाने में कोई मदद नहीं मिली। रेंजर कैंट अमित साहू का कहना है कि कैंट कर्मचारी लगातार 5 दिन से आग बुझाने में जुटे हुए हैं, क्योंकि बुझाई गई आग के बाद भी जंगल फिर से सुलग जा रहे हैं। जंगल में आग लगने की वजह से कर्मचारी अपने घर तक नहीं जा पा रहे हैं। देर रात तक टीम आग बुझाने में जुटी रही।

Epostlive.com

पिस्तौल की नोक पर घर में घुस कर महिला से लूट। आरोपी को आईएसबीटी से किया गिरफ्तार।

देहरादून । टर्नर रोड स्थित एक मकान में इंटरनेट ठीक करने के बहाने घर में घुसे आरोपित ने पिस्तौल की नोक पर महिला से सोने के गहने व अन्य सामान लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को कुछ ही देर बाद आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है।क्लेमेनटाउन टर्नर रोड सी 19 में रहने वाली महिला मंगलेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक व्यक्ति गेट पर पहुंचा और इंटरनेट ठीक करने की बात करने लगा। जैसे ही वह घर के अंदर घुसा तो उसने इंटरनेट कनेक्शन पर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।कुछ ही देर बाद आरोपित ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाला। एक राउंड जमीन पर फायर करने के बाद उसने पिस्तौल महिला के सिर पर तान दिया। पिस्तौल की नोक पर महिला से गले की चेन, कुंडल और कंगन लूट लिया और फरार हो गया। महिला ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी।कंट्रोल रूम से क्लेमेनटाउन थाने को सूचित किया गया। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित का पीछा करना शुरू कर दिया। उधर, आईएसबीटी पुलिस चौकी को भी इस बारे में जानकारी दी गई तो आईएसबीटी में भी पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने आरोपित को घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Epostlive.com

पानी की निकासी के लिए सड़कों पर बनें नारदानो, नालियों और क्रास ड्रेनेज की सफाई के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

चारधाम यात्रा एवं मानसून सत्र के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को नारदाना/क्रॉस ड्रेनेज की साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि चारधाम यात्रा 03 मई 2022 से प्रारम्भ हो रही है, जिसके दृष्टिगत् देश-विदेश के विभिन्न श्रद्धालुओं/यात्रियों का जनपद क्षेत्रान्तर्गत आवागमन बना रहेगा। वहीं मानसून सत्र भी प्रारम्भ होने को है, इसी के दृष्टिगत वर्षात् होने की स्थिति में पानी की निकासी हेतु विभिन्न मार्गों पर बनी नालियां/नारदाने/क्रॉस ड्रेनेज की साफ-सफाई यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व की जानी अति आवश्यक है, ताकि वर्षात् की स्थिति में पानी व मलबा सड़कों पर न बहे तथा सड़क मार्ग भी सुरक्षित रहें। उन्होंने जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, पीएमजीएसवाई., लोनिवि एनएच आदि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत अपने अधीनस्थ समस्त सड़क मार्गों पर पानी की निकासी हेतु बनी नालियां/नारदाने/क्रॉस ड्रेनेज की साफ सफाई 07 मई 2022 तक करवाते हुए उत्पन्न मलबे का उचित निराकरण करें तथा कृत कार्यवाही से अवगत भी करायें। कहा कि अपेक्षित कार्यवाही अमल में न लाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Epostlive.com

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल पहुंचेंगे सुरकंडा देवी मंदिर । रोप वे का करेंगे उद्घाटन।

टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत रविवार को जनपद सुरकण्डा देवी मन्दिर कद्दूखाल पहुंचेंगे। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री 11ः35 बजे आर्मी हैलीपैड रायवाल देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11ः55 बजे अस्थाई हैलीपैड आलूचक फार्म, उद्यान विभाग धनोल्टी टिहरी गढ़वाल पंहुचेंगे , जहां से समय 12ः00 बजे कार/पैदल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 12ः15 बजे सुरकण्डा देवी पहुंचेंगे तथा पर्यटन विभाग के माध्यम से निर्मित सुरकण्डा देवी मन्दिर रोपवे का शुभारम्भ करेंगे। समय 12ः55 बजे मा. मुख्यमंत्री जी सुरकण्डा देवी से कार/पैदल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 13ः10 बजे अस्थाई हैलीपैड आलूचक फार्म, उद्यान विभाग धनोल्टी टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे तथा 13ः15 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा जी.टी.सी. हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल इवा आशीष द्वारा मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, मंच/पण्डाल, खाद्य सामग्री, अग्निशमन सुरक्षा उपकरण आदि व्यवस्थाओं हेतु अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होंने समस्त अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने-अपने दायित्वों का निर्वह्न करने के आदेश दिये।

Epostlive.com

प्रताप नगर के विधायक विक्रम नेगी ने किया विभिन्न गांवों का दौरा। अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर करने को कहा।

प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी भदूरा के ग्राम आबकी, मंजखेत, खिट्टा, खालड़ गांव, गल्याखेट, पोखरी, बनियानी, लिखवार गांव, कॊटाल गांव, तिनवाल गांव में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत जनता को धन्यवाद दिया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
भदुरा पट्टी के सभी गांवो में मुख्य रूप से पेयजल की गम्भीर समस्या है जिसपर विधायक श्री नेगी ने शासन प्रशासन से फोन माध्यम से वार्ता कर पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए और इन गांवों के लिए पंपिंग योजना की मांग की।
जनसंवाद के दाैरान विधायक नेगी ने लाेगाें को क्षेत्र की समस्याआें का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का भराेसा दिलाया आैर चुनाव में सहयोग देने पर ग्रामीणाें काे धन्यवाद देते हुये कहा कि जिन उम्मीदाें के साथ जनता ने मुझे विधायक चुना है मै उन उम्मीदाें पर हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्हाेने कहा कि खिट्टा मे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा कृषि वानिकी एंव आैधानिकी संस्थान स्वीकृत किया गया था जिसका कार्य पांच वर्षाें तक ठप्प रहा उन्हाेने कहा कि उक्त संस्थान काे पुनर्जीवित कर विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे ।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, पू जि पं उदय रावत, वरि नेता शिवराज सिंह रावत, प्रदेश सचिव एससी प्रकोष्ठ श्याम लाल, गिरीश नेगी, राजेश रावत, प्रधान वीरेंद्र रांगढ़, सभासद सौरव रावत, विजय रांगड़, शैलेंद्र पोखरियाल, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, पू प्र पदम लाल, अर्जुन पोखरियाल, रवि पैन्यूली, महेश पैन्यूली, प्रधान शेखर पैन्यूली, प्रधान पोखरी, प्रधान गौरी लाल, विशाल रावत, मदन सिंह चौहान, दरमियान राणा, सुंदर लाल आर्य, नत्थी लाल आदि कई लोग मौजूद रहे।

Epostlive.com

अब एक क्लिक पर शिकायत की जानकारी और मैसेज मिलेगा। मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में मुख्यमंत्री सन्दर्भों/पत्रों के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। साथ ही अब मुख्यमंत्री सन्दर्भों/पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ इंटीग्रेट किया गया है।मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त सन्दर्भ/पत्र अब एक क्लिक के माध्यम से संबंधित विभागीय सचिव, विभागीय अधिकारी को प्राप्त हो जाएगा। साथ ही शिकायतकर्ता को भी उनके द्वारा दर्ज मोबाइल नम्बर पर मैसेज पहुँचेगा।
साथ ही शिकायतकर्ता को मैसेज के साथ एक लिंक मिलेगा, जिस पर वे अपनी शिकायत पर हुई कार्यवाही की प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत जिस विभाग के जिस अधिकारी से संबधित होगी, उन्हें निश्चित समयावधि के अन्दर उसका निस्तारण करना होगा।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यदि संबंधित अधिकारी द्वारा समय पर निस्तारण नहीं किया गया तो शिकायत उससे उच्च स्तरीय अधिकारी को स्वतः ही अग्रेनीत हो जाएगी। समय पर निस्तारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप 1064 की प्रत्येक 15 दिन में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, एक माह में मुख्य सचिव एवं तीन माह में मुख्यमंत्री के स्तर पर समीक्षा की जायेगी।उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण पर सरकार का विशेष ध्यान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए विभागों द्वारा अभी तक क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जल्द समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा आगामी 10 वर्षों के लिए विभाग क्या रोडमैप बना रहे हैं, इसकी भी जल्द समीक्षा की जायेगी। शासन एवं जिला स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली को और मजबूत किया जाए। फाइलों के निर्धारित समयावधि पर निस्तारित न होने कारण अधिकारियों को स्पष्ट करना होगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने चंपावत निवासी श्री मुकेश राम की समस्या का संज्ञान लेते हुए उनसे फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी चम्पावत को उनकी समस्या भेजी जा चुकी है, जिसका उचित समाधान किया जाएगा।इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री शैलेश बगोली एवं उप सचिव श्री अनिल जोशी उपस्थित थे।

Epostlive.com

दीपक बाली आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार।

देहरादून। आम आदमी पार्टी पार्टी ने दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। दीपक बाली इससे पहले कैंपेन कमेटी के संयोजक रह चुके हैं। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद दीपक बाली ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब बाली एक सप्ताह के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। बीते रोज आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। इसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त कर दिया है। गौर हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। इतना ही नहीं, सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल समेत 67 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। वहीं, 33 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें 1000 से भी कम वोट मिले थे। जबकि, 32 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें 5000 से भी कम लोगों ने पसंद किया। वहीं, चुनाव की समीक्षा के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के निर्देश पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की सभी इकाइयां, प्रदेश कार्यकारिणी प्रकोष्ठ आदि तत्काल प्रभाव से भंग कर दी थीं। पार्टी का कहना है कि संगठन का पुनर्निर्माण होगा और काम की राजनीति को उत्तराखंड के घर-घर तक लेकर जाना लक्ष्य होगा

Epostlive.com

रोलाकोट के ग्रामीणों को आवासीय और कृषि भूखंड किए गए आवंटित। लॉटरी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया अपनाई गई।

पुनर्वास निदेशक/जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज विकास भवन के बहुउदेद्शीय हॉल में टिहरी बांध परियोजना के जलाशय से प्रभावित आर.एल.-835 मीटर से ऊपर स्थित ग्राम रौलाकोट के ग्रामीण पात्र व्यक्तियों को समिति द्वारा लॉटरी के माध्यम से कृषि भूखण्ड एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित किये गये। पुनर्वास निदेशक ने कहा कि टीएचडीसी से धनराशि प्राप्त होते ही भूखण्डों का डेवलपमेंट का कार्य मई माह से शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण पिछले कई सालों से लम्बित चल रहा था, इस दौरान रोलाकोट के ग्रामीणों द्वारा पूरा सहयोग किया गया। उन्होंने पुनर्वास के अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपकी पुश्तैनी जमीन के एवज में यह जमीन दी जा रही है। कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है और यहां पर्यटन की अपार सम्भानाएं है, जमीन को सद्पयोग में लायें।
विकास भवन के बहुउदेद्शीय हॉल में पात्र व्यक्तियों हेतु लॉटरी के माध्यम से 113 कृषि भूखण्ड तथा 113 आवासीय भूखण्ड आंवटन समिति द्वारा आंवटित किये गये। कृषि भूखण्ड के प्रतीत नगर रायावाला देहरादून में 107 तथा रोशनाबाद हरिद्वार में 06 भूखण्ड आंवटित किये गये, जबकि आवासीय भूखण्ड के केदारपुरम देहरादून में 39, देहराखास (पटेलनगर) देहरादून में 63, पथरी भाग-2 आबादी 4 हरिद्वार में 06 तथा श्यामपुर पशुलोक में 05 भूखण्ड आंवटित किये गये।
इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता(पु.) सिंचाई कार्य (पुनर्वास) मण्डल ऋषिकेश आर.के. गुप्ता, अपर महाप्रबन्धक डीएचडीसी विजय सहगल, अधिशासी अभियन्ता, अवस्थापना पुनर्वास खण्ड नई टिहरी धीरेन्द्र सिंह नेगी सहित ग्राम रौलाकोट के ग्रामीण पात्र व्यक्ति मौजूद रहे।

Epostlive.com

विधायक विक्रम नेगी ने गांव- गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना, विभागीय अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी उपली रमोली के ग्राम रैका, महर गांव, कुड़ियाल गांव, मस्ताडी। एवं पट्टी भदुरा के ग्राम नौग्राल, भरपुरिया गांव, पुजार गांव, गढ़ सिनवाल गांव, सौड, कुड़ी, कोटाल गांव में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत चुनाव में सहयोग देने पर धन्यवाद दिया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीकी से जाना।
ग्रामीण मुख्यत पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं, साथ ही महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है।
विधायक श्री नेगी ने विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागों से संपर्क कर उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, पू जि पं उदय रावत, जसवीर कंडियाल, शूरवीर चौहान, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, प्रधान नरेश बिष्ट, अवतार बिष्ट, बिशन सिंह बिष्ट, अटल जड़धारी, प्रधान अजीत जड़धारी, प्रधान युद्धवीर बिष्ट, चंद्रवीर बिष्ट, ममराज बिष्ट, राजेश रावत, प्रधान वीरेंद्र रांगड़, विजय रांगढ़, सभासद सौरव रावत, न्याय पंच अध्यक्ष त्रिलोक रावत, प्रकाश रावत, वीरेंद्र नाथ, नत्थी लाल, सदस्य क्षेत्र पंच नीलम रावत आदि कई लोग मौजूद रहे।

Epostlive.com