
राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों द्वारा टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद पुलिस जांच शुरू हो गई है. वहीं, नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को भी जांच सौंप दी गई है. इसी बीच परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिवार वालों का कहना है कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई.
बता दें कि पैंगबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणियों को लेकर BJP द्वारा निलंबित कर दी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई सोशल मीडियो पोस्ट को लेकर टेलर कन्हैया लाल को कई बार धमकाया गया था. इसके बाद जब कन्हैया लाल धानमंडी बाज़ार में दुकान पर मौजूद था, तब ग्राहक बनकर आया हमलावर उस पर हमला कर देता है. वहीं, दूसरा हमलावर अपने मोबाइल फोन से हत्या का वीडियो शूट करता है.
हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट
इसके बाद दोनों हमलावर भाग जाते हैं. बाद में उन्होंने इस बर्बर हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. आरोपियों की पहचान गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज़ अंसारी के तौर पर हुई है. अब इस मामले में राजस्थान में गुस्से का माहौल है.वारदात के विरोध में कन्हैया लाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया. वहीं, परिवार वालों ने न्याय की मांग की. उनका कहना है कि दोनों आरोपियों को फांसी की सजा हो. वहीं, परिवार वालों ने पुलिस वालों पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस वालों ने लापरवाही बरती थी. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. दुकान में सीसीटीवी को बंद किया गया. इस हत्याकांड पर गृह मंत्रालय भी काफी सख्त है. उसने इस निर्मम हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. अब इस हत्याकांड की जांच NIA भी करेगी.