
टिहरी जिले में कोरोना के एक दिन मे 136 केस मिलने से सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं टिहरी जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज 4:00 बजे स्वास्थ्य बुलेटिन की जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 136 नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है और कुल आंकड़ा 2030 पहुंच गया है जिसके बाद अब टिहरी जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2030 पहुंच गई है
टिहरी में आज 136
नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है अब टिहरी में संक्रमितों की संख्या 2030 हो गई है जिले में एक्टिव केस 513 हैं सुकून यह कि 1515 स्वस्थ होकर घर भी लौटे चुके है वर्तमान तक 41723 लोगों की सैंपलिंग ली गई है जिनमें से 31917 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है 2695 लोगों के रिपोर्ट आनी बाकी है जबकि 77 लोग संस्थागत और 310 लोग होम क्वारंटाइन मे हैं जिले मे कंटेन्मेंट जोन के संख्या 17 है