भौंकुछ -विक्रम बिष्ट

टिहरी
स्वामिभक्त चूहे
कहते हैं डूबते जहाज से सबसे पहले चूहे भागते हैं। टाइटैनिक के चूहे कहां भागे इसकी रिपोर्ट कहीं दर्ज नहीं है। टाइटैनिक समुद्र में डूबा था, उसकी अतिमहत्वाकांक्षी यात्रा के बीच एक मामूली सा आइसबर्ग आ गया था, जो उसे दिखाई नहीं दिया था। समुद्र आम जनता की तरह होता है , इसकी लहरें भी अबूझ पहेली।
अपनी समुद्र विजय यात्रा में मदमस्त टाइटैनिक को दूरबीन की जरूरत नहीं थी। स्वामिभक्त चूहों की चुहलबाजियां पूरे शबाब पर थीं। फिर भी कप्तान सारे रोशनदान बंद करने में जुट गया था। ताकि आगे स्वप्निल यात्रा में कोई खलल न पड़े।
टाइटैनिक को अपने भार से डूबना ही था। चूहे क्यों डूबें ? आगे की कहानी आगे…

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *