घुत्तू घनसाली मार्ग पर बस ने बाइक को मारी टक्कर,1 व्यक्ति की मौके पर मौत

टिहरी

प्राप्त सूचनाकेनुसार आज प्रात: 6:30 बजे लगभग, घुत्तू घनसाली मार्ग पर तहसील घनसाली के अंतर्गत 01 बस संख्या- UK07 PC 0836 जो घुत्तू से घनसाली की ओर जा रही थी, सामने से आ रही 01 बाइक को ग्राम पन्याकोटि के समीप टक्कर मारी। जिसमे बाइक में सवार 02 व्यक्ति में से 01 व्यक्ति की मौके में मृत्यु हो गई तथा अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुत्तू ले जाया गया।
मृतक का नाम:- भीम सिंह पुत्र बलवीर सिंह, उम्र 35 वर्ष, ग्राम रेतगांव, तहसील घनसाली।
घायल का नाम:- सत्ये सिंह राणा पुत्र भगत सिंह, उम्र 36 वर्ष, ग्राम कन्डरगांव, तहसील घनसाली।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *