टिहरी : जाख मोटर मार्ग पर एक कैंपर दुर्घटनाग्रस्त,एक महिला की मौके पर मौत

टिहरी

दिनाँक 07/05/23 को समय 20.20 बजे 108 के माध्यम से सूचना मिली कि अगयारना से काड्ई जाख मोटर मार्ग पर एक कैंपर संख्या- UK-16 ca -0357 सड़क पर ही पलट गई है जिसमें 18 से 20 व्यक्ति सवार थे जिसमें कुल 6 व्यक्ति घायल है व एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।

इस सूचना पर तत्काल थाना थत्यूड से थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर रवाना हुए घायलों को स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा निकाला गया जिनको एम्बुलैंस के माध्यम से सीएचसी थत्यूड भेजा गया मौके पर बोलेरो कैंपर को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से हटाया गया वह यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
नाम पता मृतक

प्रिया असवाल पत्नी जगत सिंह असवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी टिहरी गढ़वाल।

घायल व्यक्तियों का नाम पता

1- रीमा पुत्री रणदीप सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मथौली थाना कैंपटी टिहरी गढ़वाल।

2 शिवानी पुत्री त्रिलोक सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी टिहरी गढ़वाल।

3 सुनील पुत्र रणदीप उम्र 15 वर्ष ग्राम मथौली थाना कैंपटी टिहरी गढ़वाल
4 मनीष पुत्र सुंदर सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी टिहरी गढ़वाल।
5 पायल पुत्री प्रताप सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी टिहरी गढ़वाल।
6 जसपाल पुत्र बलवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी टिहरी गढ़वाल।

परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *