टिहरी : सेंदुल-कोन्ति-किरेथ मार्ग पर 1 कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगो की मौत

सेंदुल-कोन्ति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने मंदिर के पास 1 कार सड़क से गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त। 108 मौके पर है।
चार महिला व एक पुरुष बताये जा रहे हैं, सभी मृतक बताये जा रहे है

पुलिस टीम मौके पर है, खोज बचाव कार्य किया जा रहा है

मृतक-
1-गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह, उम्र 63 वर्ष।
2-बबली देवी पत्नी गबर सिंह, उम्र 59 वर्ष।
3-तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, उम्र 65 वर्ष।
4-सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, उम्र 55 वर्ष।
5-उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, उम्र 50 वर्ष।
उपरोक्त समस्त ग्राम होल्टा निवासी हैं।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *