
टिहरी
दिनाँक 25/05/23 को समय 20.15 बजे 108 के माध्यम से सूचना मिली की ग्राम भाल के पास एक पिक अप संख्या- UK-07 CA-7623 सड़क से नीचे गिर गई है जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई है इस सूचना पर थाना थत्यूड से उप निरीक्षक राहुल थापा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे । मौके पर स्थानीय लोग मौजूद मिले जिनके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे जिसमें एक की मौके पर मृत्यु हो गई है तथा दूसरा मौके से फरार हो गया है वाहन पिक अप सड़क से लगभग 150-200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था पिकअप के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पढ़ा हुआ जिसको स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर निकालकर सी एच सी थत्यूड रवाना किया गया तथा वाहन चालक की काफी तलाश करने पर भी मौके पर नहीं मिला ना वक्त होने के कारण पंचायत नामा की कार्यवाही प्रातः की जाएगी
नाम पता मृतक
बुद्धि लाल पुत्र चैतू लाल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम नौघर थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल।
परिजनों को सूचना दे दी गयी है।