
टिहरी
गंगा भागीरथी वोट यूनियन ने मनाया गंगा दशहरा
यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल बी गंगा दसहरा मनाया गया माँ गंगा करोड़ो लोगो को रोजगार दे रही है सबी पापों को हरती है सबी वोट मालिको ने गंगा में डुबकी लगा कर हवन,आरती, और भंडार बी किया
यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि झील की वजह से आज टेहरी में लाखों रोजगार मिल रहे है 400 परिवारों को रोजगार है माँ सबी पर कृपा बनाई रखे
कार्यक़म में यूनियन के संरचक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष नरेंद्र रावत, लखवीर चौहान, अजय बहुगुणा, लोकमान रावत, गबर पंवार, आसिष रावत, पंडित b. s चमोली, मनोज पंवार, अनुज, मनोज रावत, बीरू नेगी, व अनेको पर्यटक थे