
टिहरी
मध्यरात्रि ऋषिकेश-श्रीनगर मो0मार्ग, गूलर के पास 01 मैक्स व ट्रक की आपस मे टक्कर होने से मैक्स में कुल सवार 10 लोगों में से 8 लोग घायल हुए जिन्हें 108 से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया व 02 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। तथा ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ जिसे एम्स पहुंचाया गया।
दोनों मृतकों के शव एसपीएस सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजे गए।
मैक्स में सवार-
1-आनंद कलवार पुत्र मोहन कलवार उम्र 22 वर्ष,निवासी-दिल्ली मृतक
2-मैक्स ड्राइवर नाम अज्ञात-मृतक
3 -विवेक कलवार पुत्र ओमी कलवार,निवासी बीरगंज नेपाल
4-साहिल कलवार
5-रोहित गुप्ता,निवासी-नेपाल
6 गुलशन कानू
7 अविनाथ कलवार पुत्र प्रभु कलवार, निवासी-नेपाल
8-रंजन पुत्र रामबाबू साह, निवासी नेपाल
9-आदित्य कानू पुत्र विनोद, निवासी नेपाल
10- विकी कलवार
ट्रक चालक-मोहन पुत्र छत्रपाल,निवासी-वुलनी बेहड सहारनपुर यूपी।
मैक्स मे सभी तीर्थयात्री थे, जो केदारनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे, व ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था।
ट्रक-UK07CA-7100
मैक्स-UA07S-9872