
टिहरी
जनपद टिहरी गढ़वाल की “ऑपरेशन स्माइल टीम” द्वारा सहारनपुर से एक वर्ष से गुमशुदा बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।
परिजनो के चेहरे पर लौटी मुस्कान
टिहरी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा एवम निशांत रमोला नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास एवम विद्यालय धर्मपुर देहरादून पहुंचे तो वहां प्रिंसिपल सतीश नौटियाल जी से मिले तो उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में एक बच्चा है जिसने अपना नाम आशीष सैनी पिता का नाम प्रवीन सैनी माता का नाम सुशीला और पता- पहाड़ पुर सहारनपुर बताया और अपनी उम्र 12 वर्ष बताई गईं ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के उपरांत ग्राम प्रधान नाथी राम सैनी जी का मोबाइल नंबर मिला संपर्क करने पर प्रधान जी को बालक के घर भेजा गया परिजनों से पता चला कि वह बालक पहाड़ पुर थाना नागल सहारनपुर उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है जो कि 19/06/2022 से गुमशुदा है टीम द्वारा वीडियो कॉल कर परिजनों से बच्चे की बात भी करवाई गई तो बच्चे ने अपने माता पिता को पहचान लिया तत्पश्चात टीम में शामिल हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा एवम हेड कांस्टेबल निशांत रमोला जनपद सहारनपुर गए तो थाना नागल मैं मु0अ0स0 155/2022 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत है एस0एस0पी0 सहारनपुर से मिलकर उनके संज्ञान में सारी बात लाई गई तदोपरांत ग्राम प्रधान को लेकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय छात्रावास धर्मपुर देहरादून उत्तराखंड आए व बच्चे को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।