भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपना पहला मैच जीता

उत्तराखण्ड
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपना पहला मैच जीत लिया है. भारत की जीत में कोहली और राहुल जीत के हीरो रहे. कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई जिसने ही मैच को पलट कर रख दिया. बता दें कि भारत के 3 विकेट केवल 2 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कोहली और राहुल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत को जीत के दरवाजे पर ले गए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में रविवार को यहां 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.

Epostlive.com