एसडीएम ने तलब किया स्पष्टीकरण , निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद मिले दस अधिकारी और कर्मचारी

घनसाली

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बाल विकास ब्लॉक परियोजना कार्यालय और अपर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय घनसाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों कार्यालयों से 10 अधिकारी और कर्मचारी बिना बताए डयूटी से नदारद मिले। अनुपस्थित चल रहे अधिकारियों और कर्मियों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाने के साथ ही एसडीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिला प्रशासन को घनसाली में स्थित बाल विकास ब्लॉक परियोजना कार्यालय और अपर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के डयूटी से गायब रहने की शिकायत मिली थी। शिकायत की पड़ताल करने के लिए बुधवार को एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने दोनों कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि बाल विकास ब्लॉक परियोजना कार्यालय से बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता गोयल, सुपरवाइजर उर्मिला, हंसी देवी, आधार ऑपरेटर विनोद लाल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनील नाथ, तुतला बडोनी अनुपस्थित मिली है।अपर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता हिमांशु सती, कोऑर्डिनेटर अल्पना नेगी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुष्मिता भंडारी व राखी डयूटी से नदारद मिली। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अग्रिम आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

Epostlive.com