
टिहरी
फायर सर्विस टीम द्वारा अग्निसुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण संस्थानों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जन–जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
फायर सर्विस मुख्यालय, उत्तराखंड, देहरादून के आदेशानुसार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में फायर स्टेशन नई टिहरी द्वारा अग्निशमन अधिकारी श्री बीरबल सिंह के नेतृत्व में अग्निसुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण संस्थानों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जन–जागरूकता कार्यक्रम के दृष्टिगत सरस्वती विद्या मंदिर स्वाति पावर हाउस घुथु घनसाली टिहरी गढ़वाल में उपस्थित समस्त स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग एवं संचालन की जानकारी/डेमो देकर जागरूक किया गया।
एफएस यूनिट–
1- FSO श्री बीरबल सिंह
2- Dvr महेश लाल
3- RFM शुभम सैनी