घनसाली: तहसीलदार बालगंगा ने कहा कि भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन के क्षेत्र विकसित होने के कारण किसी बड़ी घटना की आशंका को नकारा नही जा सकता

सू.वि.टिहरी

घनसाली: तहसीलदार बालगंगा ने कहा कि भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन के क्षेत्र विकसित होने के कारण किसी बड़ी घटना की आशंका को नकारा नही जा सकता

तहसीलदार बालगंगा ने तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोट के समस्त ग्रामवासियों को सूचित करते हुए कहा है कि भू-वैज्ञानिक, टिहरी गढ़वाल की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में ग्राम कोट में कतिपय स्थानों पर भूस्खलन के क्षेत्र विकसित होने के कारण किसी बड़ी घटना की आशंका को नकारा नही जा सकता। पूर्व की घटनाओं के आधार पर ग्राम कोट के 28 परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही वर्तमान में गतिमान है। अतः सुरक्षा की दृष्टि से विस्थापन हेतु प्रस्तावित भवनों व नवनिर्मित भूस्खलनीय क्षेत्रों के समीप कोई भी व्यक्ति/परिवार निवास न करें तथा अविलम्ब निकटतम सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, जिससे किसी भी अनहोनी की दशा में सम्भावित जानमाल की क्षति को न्यून किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिन 28 प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया जाना है वह तत्काल भवन का ले-आउट प्लान उपलब्ध कराएं, ताकि पुनर्वास/विस्थापन हेतु यथाशीघ्र प्रथम किश्त जारी की जा सके।

उन्होंने ग्राम प्रधान कोट को भी अपने स्तर से ग्रामीणों को सूचित करते हुये आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।

Epostlive.com