अपडेट:- टिहरी घनसाली जखनियाली आपदा में अबतक तीन लोगों की मौत

टिहरी

अपडेट:- टिहरी घनसाली जखनियाली आपदा में अबतक तीन लोगों की मौत

घनसाली के जखन्याली में बीती रात को आई दैवी आपदा में घायल विपिन (30) जिसे सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण रात 2 बजे पिलखी से एम्स ले जाया जा रहा था। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से मरीज को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को डीएच बौराड़ी में लाया गया है।

उत्तराखंड के टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया। जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(30) लापता थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, लापता युवक विपिन घायल अवस्था में मिला है। जिसे सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण रात 2 बजे पिलखी से एम्स ले जाया जा रहा था। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से मरीज को बचाया नहीं जा सका।

तीन लोगों की मौत

भानु प्रसाद 50 वर्ष।
नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष।
विपिन पुत्र 30 वर्ष।

Epostlive.com