
रुद्रप्रयाग:
केदारनाथ पैदल मार्ग में भीमबली के पास बादल फटा,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वाईएमएफ की टीम मौके के लिए रवाना
रुद्रप्रयाग। जनपद में भारी बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग में भीमबली-जंगलचट्टी के बीच बहुत तेज से बहुत तेज बारिश की खबर थी। बताया जा रहा है कि पैदल मार्ग का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। हालांकि रात में अंधेरा होने की वजह और बिजली एवं कनैक्टिविटी न होने से प्रशासन को स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरीकुंड में भी मंदाकिनी का जल स्तर बढ़ गया जिस कारण वहां भी लोग घबराकर सुरक्षित स्थानों पर गए। गौरीकुंड और सोनप्रयाग पार्किंग को खाली कराया गया है।
रात होने के साथ ही बिजली और कनैक्टिविटी न होने से नहीं मिली स्पष्ट जानकारी
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9 बजे भारी बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग में भीमबली-जंगलचट्टी के बीच बादल फटने की खबर आई है। किसी तरह की जनहानि की भी कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने भीमबली में 250 यात्रियों को रोका है।
पैदल मार्ग का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की मिली खबर
पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग में भारी बारिश हो रही है। भीमबली-जंगलचट्टी के बीच भूस्खलन की सूचना मिली है। बिजली और कनैक्टिविटी न होने से पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। 250 यात्रियों को भीमबली में रोका गया है। जबकि पूरे यात्रा मार्ग पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सोनप्रयाग से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वाईएमएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो रही है।
बड़ी लिंचोली में रेस्क्यू अभियान जारी श्रद्धालुओं को आपातकालीन हेली पैड पर लाया जा रहा है, एवं उनके साथियों की जानकारी ली जा रही है।
वहीं नदी पार करवाने के लिए NDRF, DDRF जवान मदद कर रहे हैं