उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक की लिखित परीक्षा 12 जनवरी को टिहरी में इन परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित

सू.वि.टिहरी

उप जिला मजिस्ट्रेट टिहरी अपूर्वा सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना) गुल्मनायक (पी.एस.सी. / आई.आर.बी.) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा दिनांक 12 जनवरी 2025 (रविवार) को पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 02:00 बजे तक अन्य जनपदों के साथ जनपद टिहरी गढ़याल में भी आयोजित की जायेगी।
उक्त परीक्षा जनपद टिहरी गढ़वाल के टिहरी तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्रताप इण्टर कालेज. बौराड़ी न्यू टिहरी में आयोजित की जानी प्रस्तावित है।
उक्त परीक्षा के सफल सम्पादन एवं परीक्षा केन्द्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु
परीक्षा केन्द्रों के 200 मी० की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163, दिनांक 11 जनवरी 2025 की सांय 08.00 बजे से दिनांक 12 जनवरी 2025 (परीक्षा समाप्ति) तक प्रभावी रहेगी ।

Epostlive.com