
टिहरी
थत्यूड में आगनबाडी कार्यकत्रियों का पोषण भी पढाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
परियोजना अधिकारी, डॉ० रोशनी सती द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण के विषय में किया गया संबोधित
दिनांक 19.03.2025 को बाल विकास परियोजना कार्यालय थत्यूड द्वारा ब्लाक सभागार कक्ष में आगनबाडी कार्यकत्रियों का पोषण भी पढाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसका सुभारम्भ प्रातः 9:30 बजे से किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर सभी 55 आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित हुई, कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी, डॉ० रोशनी सती द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण के विषय में संबोधित किया गया। उन्होने कहा कि यह कार्यकम महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास मत्रालय भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यकम है। जिसका उदेश्य बच्चो को सम्रग और गुणवत्ता पूर्ण प्रारमभक शिक्षा और देखभाल प्रदान करना है जिससे स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए यानि कि पोषण के साथ-2 बच्चों को व्यवाहरिक रूप से स्कूल जाने के लिए तैयार करना जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2020 के दिश- निर्देशों के अनुसार काम करता है। तत्पश्चात अजीम प्रेमजी फाउडेशन की मास्टर ट्रेनर श्रीमती मजू रावत द्वारा सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों का परिचय लिया गया एंव प्रोजेक्टर (पी०पी०टी०) के माध्यम से प्रशिक्षण प्रारम्भकिया गया साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया एंव बैग, पैन, नोट पैड एंव नवचेतना आधार शीला बुक इत्यादि सामग्री वितरित की गयी। श्रीमती मजू रावत द्वारा प्रशिक्षण पूर्व आनलाइन टेस्ट लिया गया प्रशिक्षण में चाय नाश्ता भोजन की व्यवस्था का प्रबन्ध भी बाल विकास परियोजना थत्यूड द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में प्रथम दिवस पर क्षेत्रिय सुपरवाईजर / मास्टर ट्रेनर श्रीमती शैला सेमवाल, सुपरवाईजर / मास्टर ट्रेनर श्रीमती सोनी जुवाल रावत, सुपरवाईजर / मास्टर ट्रेनर श्रीमती प्रभा पंवार, प्रा०अधि० श्री अरविन्द नौटियाल एंव वरिष्ठ सहायक श्री ओकार मिश्रा उपस्थित रहे।