सू.वि.टिहरी
‘संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी के साथ उच्च तकनीकी व्यवस्थाएं की जाए तैनात– जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल’
सोमवार, दिनांक 16 जून 2025, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जिला कार्यालय के सभागार में मानसून सत्र के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के साथ जेसीबी की व्यवस्था को लेकर बैठक ली।
मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिले में आपदा प्रबंधन को उच्च तकनीकी से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल द्वारा संवेदनशील स्थलों पर जेसीबी की व्यवस्था के साथ जीआईएस मैपिंग के पूर्व में निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता मनोज बिष्ट ने बताया कि जनपद में चिन्हित 24 स्लिप जोन पर मानसून काल में बारिश के दौरान मलबा आने से बंद सड़कों को खोलने के लिए तमाम सड़कों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि चिन्हित सेंसिटिव/स्लिप जोन की जीआईएस मैपिंग कर ली गई है और पोर्टल के माध्यम से अलग अलग रंग से दर्शाया गया है, जिसमें लाल रंग से दिखाए गई जगह पर सरकारी और नीले रंग पर प्राइवेट जेसीबी, ऑपरेटर सहित उपलब्ध है। सभी जेसीबी ऑपरेटर का मोबाइल नंबर भी फीड किया गया है जिससे किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में सूचना मिलते ही 5 से 30 मिनट के भीतर जेसीबी मशीन घटना स्थल पर पहुंच जाएगी और तत्काल यातायात सुचारू किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी इस प्रकिया का ओर तकनीकी उच्चीकरण किया जाएगा जिससे जिले में सुचारू रूप से कार्य होता रहे और किसी भी प्रकार की जान–माल की हानि पर रोक लग सके ।