हिंडोलाखाल में सामूहिक वृक्षारोपण अभियान, 427 नागरिकों की सहभागिता

टिहरी सू वि

“हिंडोलाखाल में सामूहिक वृक्षारोपण अभियान, 427 नागरिकों की सहभागिता”

“डंडा मायाली घड़ियाल धार में 750 पौधों का वृक्षारोपण, जिलाधिकारी ने ऑनलाइन दी शुभकामनाएँ”

“लक्ष्य सोसाइटी व वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण, 2 वर्षों में 5000 पौधे रोपे गए”

“पर्यावरण संरक्षण की ओर बड़ा कदम: हिंडोला खाल में सामूहिक वृक्षारोपण”

जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड हिंडोलखाल के डंडा मायाली घड़ियाल धार में वन विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नीतिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में ‘लक्ष्य सोसाइटी’ द्वारा आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 400 से अधिक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वृक्षारोपण का आयोजन डंडा मायाली घड़ियाल धार में किया गया, जहाँ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 750 पौधे रोपे गए। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में इस क्षेत्र में लगभग 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नीतिका खण्डेलवाल ने ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर लक्ष्य सोसाइटी की सचिव मीनाक्षी असवाल द्वारा उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई गई।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विनोद बिष्ट, खंड विकास अधिकारी हिंडोला खाल, वन क्षेत्राधिकारी माणिक नाथ, 15 ग्राम प्रधानों सहित कुल 427 नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Epostlive.com