टिहरी
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या की न्यायिक जांच के संदर्भ में जिलाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन प्रस्तुत किया
साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या की न्यायिक जांच और परिजनों को क्षतीपूर्ति धनराशि प्रदान करने के संदर्भ में आज टिहरी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने भिलंगना विकास खंड के पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला के नेतृत्व में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से भेंट कर उन्हें उक्त आशय का ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञात हो कि विगत तीन दिन पूर्व घनसाली के ग्राम तीसरियाडा तहसील बालगंगा के मूल निवासी साहिल बिष्ट पुत्र देशराज बिष्ट उम्र 30वर्ष जो कि अंबाला हरियाणा राज्य के एक होटल ” हाइवे स्टार ढाबा”में नौकरी करता था, जब यह अपनी ड्यूटी पर पहुंच रहा था, तभी कुछ गुंडों ने इनके साथ छिना झपटी कर चाकू से इन्हें बुरी तरह घायल कर दिया, साहिल लहूलुहान हालात में किस तरह अपने ढाबे पर पहुंचा तो होटल स्टाफ ने किस तरह इन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां से इन्हें पी जी आई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, जहां इनकी दुखद मृत्यु हो गई।
साहिल बिष्ट अपने परिवार का अकेला नौकरी पेशा व्यक्ति था, और परिवार का सारा भार इन्हीं पर था, परिवार के वृद्ध माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।
कांग्रेस शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को संबोधित ज्ञापन जो जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया है, मै मांग की है कि साहिल बिष्ट की दुखद मृत्यु की न्यायिक जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाय, एवम् साहिल बिष्ट के परिजनों को सरकार क्षती पूर्ति राशि प्रदान करे।
उक्त ज्ञापन भिलंगना ब्लॉक के पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, शान्ति प्रसाद भट्ट प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस, आशा रावत जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, दर्शनी रावत प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड महिला कांग्रेस, देवेंद्र नौडियाल, पीसीसी सदस्य, गबर सिंह रावत उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस, जुनेद खान आदि उपस्थित रहे।