
टिहरी। लगातार धधक रहे जंगलों से आसमान में धुआं धुआ है। इसका असर सीधे लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों में इस धुयें का प्रभाव देखने को मिल रहा है। अस्पतालों में इन दिनों स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से आने आलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। धुआं लोंगों के सांस और अलर्जी की समस्यायें पैदा कर रहा है। टिहरी जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय का कहना है कि अन्य दिनों की अपेक्षा अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा है। बच्चों को लेकर अधिकांश लोग इन दिनों अस्पताल आ रहे हैं। उन्होने कहा कि बुजुर्गों में सांस लेने की तकलीफें बढ़ रही हैं। डा. राय ने कहा कि धुंये से बचाव के लिये लोगों को मास्क उपयोग में लाना चाहिये। दरअसल इन दिनों टिहरी जिले में हर तरफ जंगल आग की भेंट चढ़ रहे हैं। इस जंगल की आग से जंहा वन सम्पदा को खासा नुकसान पंहुच रहा है वंही लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।