
टिहरी। 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन एवं आपात सेवा सप्ताह के दौरान अग्निशमन केन्द्र नई टिहरी द्वारा विभिन्न जगहों पर आग से बचाव के लिये जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे। इस दौरान नई टिहरी ,चम्बा, बौराड़ी और भागीरथी पुरम में रैली भी निकाली जायेगी। सप्ताह के पहले दिन अग्निशमन केन्द्र नई टिहरी में अग्निकांड के दौरान मृतक अग्निशमन कर्मियों को श्रद्वांजंलि दी गई। इस मौके पर अग्नि शमन अधिकारी उदयवीर यादव ने बताया कि अग्नि सुरक्षा उपकरणों का रखरखाव आग के खतरों को कम करने के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि विभिन्न जगहों पर लगाये गये उपकरणों को समय समय पर रखरखाव हो तो भीषण अग्निकांड को टाला जा सकता है। इस मौके पर बताया गया है कि आग की एक छोटी सी चिंगारी भयानक हादसा बनता है, इसलिये जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होने जनता से आहवान किया कि आग की घटनाओं पर तुरंत फायर सर्विस को काॅल करें, जिससे बड़ी दुर्घटन से बचा जा सके।