
बॉलीवुड की तर्ज पर अब उत्तराखंड की महान विभूतियों की जीवनी को पर्दे पर दर्शाने का प्रयास शुरू हो गया है, इसी कड़ी में निर्माता विक्रम नेगी “पहाड़ी” ने टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की जीवनी पर *पहाड़ी रत्न*शीर्षक से फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया है जिसका निर्माण भी शुरू हो चुका है। फ़िल्म की पटकथा घरजवें जैसी सुपरहिट फिल्म के लेखक देवी प्रसाद सेमवाल ने लिखी है तथा निर्देशक बृज रावत, संगीत निर्देशक श्रवण भारद्वाज व पदम् गुसाईं जो कि सह निर्देशक भी हैं।गीतकार श्रवण भारद्वाज व बृजमोहन शर्मा के गानों को आवाज दे रही हैं पद्मश्री मालिनी अवस्थी, अनुराधा निराला, धनराज शौर्य, सतीश मधुर, आकाश भारद्वाज व सीमा पंगरियाल ने। फ़िल्म पहाड़ी रत्न की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अनुज कंडारी, रीना नेगी, राजेश मालगुडी, शिवानी भंडारी, पदमेंद्र रावत व पदम् गुसाईं। टिहरी में पत्रकार वार्ता के दौरान निर्माता विक्रम नेगी पहाड़ी ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग श्रीदेव सुमन के पैतृक गाँव जौल के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून व सिलोगी गाँव मे की जाएगी।