
हिन्द-प्रशांत की सुरक्षा में लिए ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ मिलकर बनाये त्रिपक्षीय गठबंधन ऑक्स AUKUS में भारत या जापान को शामिल किए जाने की संभावना को खारिज कर दिया है।पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया ने नए सुरक्षा गठबंधन AUKUS का ऐलान किया था। इस गठबंधन के बाद ऑस्ट्रेलिया परमाणु ताकत से लैस पनडुब्बियों से लैस हो सकेगा।
