” आज की मुख्य सुर्खियां “

कांग्रेस आउट रीच कमेटी की प्रेस वार्ता –

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस आउट रीच कमेटी की बैठक एवं प्रेस वार्ता आज प्रातः 12 बजे बौराड़ी मिलन केंद्र में होगी। बैठक में कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कांग्रेस प्रदेश आउट रीच कमेटी के अध्यक्ष और उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप आदि उपस्थित होंगे। बैठक में वनाधिकारों व युवाओं के विशेषाधिकारों पर वार्ता होगी।

शिक्षा-

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश की प्रकटिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 30 नवंबर 2021 या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड – 11वीं का बदला परिक्षा पेटर्न, अब होगा प्रेक्टिकल पेपर।

महंगाई की मार-

3 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा कच्चा तेल। आने वाले दिनों में डीजल पेट्रोल के भी बढ़ सकते हैं दाम।

कोविड मामले में बच्चों के लिए WHO का बयान-

बच्चों में कोरोना के गंभीर मामले कम देखे गए हैं। इनकी रिकवरी भी तेज रही है। जल्द ही बच्चों को भी मिल सकेगी वैक्सीन।

मोदी का अमेरिका दौरा खत्म-

UN की जनरल असेम्बली में भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी से भारत लौट आये हैं। अमेरिका ने मोदी को 157 कलाकृतियां लौटाई हैं,जिन्हें तस्करी कर अमेरिका ले जाया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबानी सजा का दौर शुरू। हैरात शहर में किडनैपिंग के 3 आरोपियों को बीच राह गोली मार कर घंटो क्रेन से लटकाकर रखी डेड बॉडी।

IPL 2021

आज होंगे 2 मुकाबले। CSK vs KKR सायं 3:30 से। MI vs RCB सायं 7:30 से। सन राइज हैदराबाद प्ले ऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।

आज का इतिहास-

26 सितम्बर 1820-स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर चंद विद्या सागर का जन्म । 1923 मशहूर बॉलीवुड अभिनेता देव आनंद का जन्म।

शुप्रभात विचार-

“प्रत्येक सुबह आपको यह बताती है कि अभी आपके जीवन का लक्ष्य पूरा नही।”

(टिहरी जनपद के महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बरों की ई-डायरी अब आपके मोबाईल के लिये उपलब्ध है नीचे दिए गए बटन पर ई डायरी डाउनलोड करें)

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *