
टिहरी- राजमाता का निधन- टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। राजमाता गढ़वाल के राजा व 8 बार के सांसद रहे महाराजा मानवेन्द्र शाह की पत्नी थी।

उत्तराखंड-
खनन नीति जल्द- उत्तराखंड सरकार जल्द खनन नीति लाने जा रही है। मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने मुताबिक खनन नीति का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा।
माउंट त्रिशूल हिमस्खलन-
माउंट त्रिशूल क्षेत्र में हिमस्खलन के कारण लापता नौसेना के जवानों की तलाश अब कश्मीर की हाई एल्टीट्यूड एक्सपर्ट टीम करेगी। खोजबीन में लगी टीम को घटनास्थल में चार शवों को बरामद करने की सूचना मिली है।
K9 बज्र तोप अब सीमा पर-
चीन को करारा जवाब देने के लिए भारत ने भी कमर कस ली है। पहली बार लद्धाख से सटी सीमा पर शनिवार को भारत ने K9 बज्र तोपें तैनात की।

पश्चिम बंगाल-
पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। तीनों सीटों में भवानीपुर एक हाई प्रोफाइल सीट है जहां टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से है। भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है। आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद के लिए बनी रहेंगी या नहीं।

IPL 2021-
आज खेले जाएंगे दो अहम मुकाबले। रॉयल चेलैंज बैंगलोर का मुकाबला पंजाब किंग्स से एयर कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला सन राइज हैदराबाद से होगा। चेनई सुपरकिंग और दिल्ही कैपिटल बराबर अंकों के साथ टॉप पर।
