उत्तराखंड क्रिकेट जगत का आज सबसे यादगार दिन हो गया है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का फाइनल उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। उत्तराखंड की टीम ने मध्य प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए फाइनल ट्राफी जीत लिया है । उत्तराखंड की महिला खिलाडी ने अपने राज्य व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के नाम को सुनहरे अक्षरों में आज दर्ज करवा दिया है ।
फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम 48.4 ओवर में सिर्फ 102 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसमे सबसे अधिक कल्याणी जादव 24 रन ,सोमिया तिवारी 18 रन और नैनी राजपूत ने 12 रन बनाये। उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी करते हुए पूजा राज ने तीन ,साक्षी ,राग्वी और निशा को दो -दो विकेट मिला और मीनाक्षी को एक विकेट । जबाब में बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की महिला टीम की बल्लेबाज नीलम के नाबाद 56 रन और ज्योति गिरी के नाबाद 26 रनों के मदद से उत्तराखंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर 34 ओवर में लक्ष्य को हासिल करते हुए बोर्ड ट्राफी पर कब्जा कर लिया ।