
सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान।

पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने दिनभर व्रत रखने के बाद रात को चांद का दीदार कर अर्घ्य देकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। उत्तराखंड में सुहागिनों ने दिन भर के निर्जला व्रत रखा और दोपहर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। शाम को सोलह श्रंगार कर उन्होंने चांद निकलने का इंतजार किया। रात 8.11 बजे चांद निकलने के बाद रस्म के अनुसार चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दिया और व्रत का उद्यापन किया।
लेकिन शाम को मौसम खराब होने के कारण कई जगहों पर चांद नहीं दिखाई दिया। ऐसे में सुहागिनों ने चांद की दिशा को देखकर भी व्रत खोला।
उत्तराखंड
पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए बनेगी एसओपी।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिए निर्देश।
प्रदेश में पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए नई एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से जल्द ही ट्रेकिंग के लिए इसे लागू किया जाएगा, जिसमें ट्रैकरों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा की समीक्षा की। बैठक में पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए शीघ्र ही नई एसओपी तैयार कर लागू की जाए।
शिक्षा
CTET 2021: कल समाप्त हो रही सीटेट के लिए आवेदन की समय-सीमा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो बंद करने वाला है। सीबीएसई सीटीईटी यानी सीटेट के लिए आवेदन की समय सीमा सोमवार, 25 अक्तूबर, 2021 को खत्म हो रही है।हालांकि, आवेदन शुल्क भुगतान के लिए 26 अक्तूबर को दोपहर साढ़े तीन बजे तक का समय दिया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो रुचि रखते हैं और सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन करने के योग्य हैं, उन्हें ctet.nic.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 और 13 जनवरी, 2022 के मध्य आयोजित होने वाली है।
T20 वर्ल्ड कप
भारत की पाकिस्तान से शर्मनाक हार।

टी-20 विश्व कप 2021 में रविवार को हुए महामुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को हरा दिया। दोनों टीमें करीब पांच साल बाद टी-20 में आमने-सामने थीं और इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत का सूखा खत्म कर दिया।
पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी भारत के 11 खिलाड़ियों पर भारी रहे। ये तीन खिलाड़ी हैं- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान ने 19 मार्च 2016 को टी-20 मैच खेला था। तब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में छह बार भिड़ चुके हैं। भारत ने इनमें से पांच मैचों में पाकिस्तान को हराया है, जबकि एक बार पाकिस्तान की टीम जीती है। ओवरऑल टी-20 में दोनों टीम नौ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सात और पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं। सात में से एक मैच (2007) भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।
टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला 31 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
विदेश
1) LAC पर तनातनी के बीच चीन ने बदला सीमा कानून, भारत संग बढ़ेगा विवाद।
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में घुसपैठ जैसी उकसावेपूर्ण कदमों के बीच चीन अपने भूमि सीमाई क्षेत्र के संरक्षण और शोषण पर एक नया कानून लेकर आया है. इस कानून का मकसद सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा पर जोर देना है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति के सदस्यों ने शनिवार को इस कानून को मंजूरी दी, जो अगले साल 1 जनवरी से अमल में आ जाएगा. इसका असर असर भारत (India) के साथ बीजिंग (Beijing) के सीमा विवाद पर पड़ना तय है।
2) कोरोना का प्रकोप: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रेस्त्रां, कैफे व अनावश्यक दुकानें सात नवंबर तक बंद।
कोविड-19 महामारी से उपजे ताजा हालात को देखते हुए रूस ने अपने प्रमुख शहर सेंट पीटर्सबर्ग में 7 नवंबर तक के लिए रेस्त्रां, कैफे और अनावश्यक दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश 30 अक्तूबर से लागू होगा।
बीते 24 घंटे में यहां 3,360 नए मामले मिले हैं। खाद्य पदार्थों की दुकानों से सामान घर ले जाया जा सकेगा। सैलून, खेलों के स्थल, आदि भी इस बंद में शामिल हैं।
आज का इतिहास
1951 – भारत में पहले आम चुनाव की शुरूआत हुई।

1924 – भारत में ब्रिटिश अधिकारियों ने सुभाषचंद्र बोस को गिरफ्तार कर 2 साल के लिए जेल भेज दिया।
आज का मूलमंत्र

जनपद टिहरी के विभिन्न विभागों और महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों के लिए डाउनलोड करें e diary Tehri