देहरादून-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने बालगंगा महाविद्यालय केमर, टिहरी गढ़वाल में संचालित स्ववित्त पोषित 05 विषयों को अनुदान सूची में सम्मिलित किये जाने व 07 पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अलावा विधानसभा घनसाली के अन्तर्गत कोट-चौठारा-हूण मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 73 लाख 55 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।