
टिहरी- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी 9 ब्लाकों के स्कूली बच्चों द्वारा रोल प्ले, लोकनृत्य, पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया गया। इस मौके पर बच्चों ने बालक- बालिकाओं के लिये अवसर की समानता, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं देखभाल, पर्यावरण की सुरक्षा, मादक पधार्थों के सेवन से समस्यायें और किशोर अवस्था की चुनौतियों से सम्बन्धित विषयों की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये संस्थान द्वारा समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और आगे भी जारी रहेंगे। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर चयन के बाद जो बच्चे अब्बल रहेंगे उनकों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम एससीआरटी द्वारा आयोजित करवाया जाता है।