
टिहरी। राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ से जुड़े कर्मचारियों ने विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर कलमबन्द हड़ताल शुरू कर दी है। नई टिहरी तहसील में भी राजस्व निरीक्षकों और उपनरीक्षकों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। संघ से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि मांगों को लेकर पूर्व में कई बार सरकार से मांग की जा चुकी है, लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। आन्दोलन कर रहे राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि राजस्व परिषद द्वारा राजस्व नीरीक्षक और कानूनगो के पदों को एकीकृत कियंे जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है, जिस पर उनकी आपत्ती है। कर्मचारियों ने कहा कि पटवारियों की समान काम, समान वेतनमान और समान संशाधन की मांग पर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। संघ ने मांग की है कि उनके उच्चीकृत वेतनमान को लेकर राजस्व परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, इस पर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। राजस्व निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्यवाही नही हो जाती तब तक उनकी यह अनिश्चितकालीन कलमबन्द हड़ताल जारी रहेगी।