
टिहरी। नरेंद्र नगर से भाजपा प्रत्यासी सुबोध उनियाल ने कुंजनी पट्टी के विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि उनके विधायक बनने से पहले क्षेत्र में विकास का आभाव रहा है। विधानसभा क्षेत्र के कई गांव सड़कों से जुड़े हुए नही थे, लोगों को कई किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ता था। यंहा विद्यालयों का आभाव था, साथ ही स्वास्थ्य सुबिधाये भी नही थी। उनके विधायक बनने के बाद से पूरे विधानसभा के क्षेत्र के गांव अब सड़क से जुड़ चुके है। सबोध ने कहा कि हर इलाके में अब स्कूल है और स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं विकसित की गई है और यदि जनता ने फिर उन्हें चुना तो रोजगार के अवसर विकसित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र नगर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसलिए पर्यटन विकास पर जोर दिया जाएगा।