
टिहरी। दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता और वर्तमान में प्रतापनगर विधानसभा में भाजपा की मुख्य वक्ता की जिम्मेदारी निभा रही ममता पैल्यूली काला ने बताया कि इस बार भी प्रतापनगर में भाजपा की जीत निश्चित है। कहा कि मोदी और धामी सरकार की योजनाओं के नाम पर जनता वोट कर फिर से उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनाने को बेताब है। कहा कि पांच साल में भाजपा सरकार ने प्रतापनगर में सड़कों का जाल बिछाया है। डोबरा-चांठी पुल बनने से कनेक्टिविटी की समस्या हल हो गई है। वहीं सीएचसी चौंड-लंबगांव में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है।
बौराड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रवक्ता ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन खाते, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि, गरीबों को निशुल्क राशन, फ्री कोविड वैक्सीनेशन, आयुष्मान भारत योजना इस चुनाव में गेंम चेंजर साबित होगी। गांव-गांव में गरीब, असहाय लोग इन योजनाओं का सीधा लाभ ले रहे हैं। वोटर भी पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा को ही वोट देने की ठान रखा है। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर की अवशेष समस्याओं को नई सरकार बनते ही हल किया जाएगा। केंद्रीय ओबीसी में क्षेत्र को शामिल करने का प्रस्ताव फाइनल स्टेज पर है। जिस पर जल्द कार्रवाई होनी की उम्मीद है। उन्होंने प्रतापनगर की जनता से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीत कर रही है, जो सफल नहीं होगी। इस मौके पर विस्तारक राजेंद्र प्रसाद व्यास, चुनाव संयोजक प्रेमदत्त जुयाल मौजूद थे।