
टिहरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह टिहरी के घनसाली में पंहुचे जंहा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शक्ति लाल शाह के पक्ष में चुनावी जन सभा को संबोधित किया। घनसाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के लोगो का भाजपा से लगाव है इसलिए इस बार एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस के मिथक टूट जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि हरिद्वार योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी बनाई जाएगी, वेद पाठशालाओं के लिए पैसा दिया जाएगा,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का हर जिले में विकास होगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, दूर दराज के क्षेत्रो में सचल चिकित्सालय स्थापित किये जायेंगे। जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टूरिज्म का विस्तार किया जायेगा ,पीएम किसान सम्मान निधि के साथ उत्तराखंड में भी अलग से 6 हजार दिए जाएंगे, Bpl परिवार के मुखिया को 3 हजार दिए जाएंगे । राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी को मिला रहा है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद भारत कमजोर नहीं ताकतवर देश बन गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का किसी ने सम्मान किया तो वह सिर्फ बीजेपी ने किया । उन्होंने शक्ति लाल शाह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है।