
टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत माजफ के साथ ही आस पास के गांवों में उत्पाती बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना घरों के आसपास बैठे बंदरों को भगाने की कोशिश करने पर वह हमला करने दौड़ आते हैं। ग्रामीण धनपाल सिंह, कमल सिंह,यशपाल सिंह महर, नरेन्द्र दुमोगा ने बताया कि सुबह होते ही बंदर घरों की छतों पर अपना डेरा जमा देते हैं, बंदरों को भगाने की कोशिश करने पर बंदर हमला करने के लिये दौड़े आते हैं। कहा बंदर ग्रामीणों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण द्वारा अपने खतों में उगाये गये प्याज, आलू, मटर सहित अन्य सब्जियों के साथ फलदार पौधों पर लगे फूलों को भी चटकर रहे हैं, जिससे कश्तकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि कई बार तो बाजार से खाने पीने का समान लेकर घरों को आ रहे लोगों से रास्ते ही झपटा मारकर उनका समान छिन लेकर भाग जाते हैं। बंदरों द्वारा पहुंचाये जा रहे नुकसान के डर के मारे कई लोगों ने खेती करनी भी छोड़ दी है। उन्होंने वन विभाग क्षेत्र बंदरों को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने की मांग की है। कहा वन विभाग ने ग्रामीणों को उत्पाती बंदरों के आंतक से छुटकारा नहीं दिलाया तो ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।