मतगणना को लेकर आवश्यक तैयारियों के निर्देश। समस्त व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने को कहा।

टिहरी। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आज समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कान्फंरेन्स के माध्यम से आरओ हैण्डबुक एवं ईवीएम मैन्युअल के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर टेलीफोन, कम्प्यूटर, फैक्स, लाउडस्पीकर, नेट कनेक्टीविटी, मीडिया सेंटर, पब्लिक कम्यूनिकेशन रूम सहित मतगणना टेबल पर की जाने वाली समस्त व्यवस्थाआंे को समय रहते जांच लेें। साथ ही उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार एनकॉर एंट्री करने वाले कार्मिकों का नाम एवं फोन नम्बर उपलब्ध करायें।
इससे पूर्व निर्वाचन आयोग द्वारा वी.सी. के माध्यम से आरओ, एआरओ एवं समस्त मतगणना कर्मिकों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्याें से अवगत कराया गया। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कर लें कि नेट कनेक्टीविटी डबल हो, ताकि किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। कहा कि पोस्टल बैलेट की प्री-कांउटिंग में जल्दबाजी न करें, पोस्टल बैलेट की मतगणना पर विशेष ध्यान तथा मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धैर्यपूर्वक सम्पादित करें। कहा कि मतगणना के बाद सभी ईवीएम को 45 दिनों तक स्ट्रांग रूम में ही सील कर सुरक्षित रखा जाय। आयोग द्वारा निर्देशित किया गया की सभी आरओ मतगणना की संवेदनशीलता बनाये रखें। मतगणना एजेंट की फोटो आईडी हेतु सूची एवं फोटो मतगणना से तीन दिन पहले आ जानी चाहिए। कहा कि मतगणना एजेंट का टेबल नम्बर स्पष्ट हो। बताया गया कि मतगणना हॉल में प्रेस कवरेज करने हेतु स्थान आरओ द्वारा चिन्ह्ति किया जायेगा, ताकि मतगणना की गोपनीयता बनी रहे। मतगणना हॉल में कोई भी पुलिस कार्मिक नहीं जायेगा, जब तक की आरओ न बुलाये। कहा कि आरओ द्वारा सभी को सूचित किया जायेगा कि मतगणना हॉल में मतगणना की गोपनीयता बनाये रखें, इसका उल्लंघन करना दण्डनीय अपराध है। निर्देशित किया गया कि पोस्टल बैलेट की प्री-स्कैनिंग शत-प्रतिशत होने के बाद ही उनकी मतगणना शुरू होगी, इसका अक्षरशः पालन करें। इस दौरान पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस प्री-स्कैनिंग एवं मतगणना तथा ईवीएम/वीवीपैट की मतगणना के संबंध में बारीक से जानकारी दी गयी। साथ ही काउंटिंग मॉडयूल के संबंध में भी जानकारी दी गई। कहा कि एनकॉर एंट्री करते समय टेबल एवं राउण्ड वाइज फॉरमेट को ध्यानपूर्वक जनरेट करें।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *