पुलिस की कार्यकुशलता से बची पर्यटकों की जान। खाई में लटकी कार से सकुशल निकाले सवार।

टिहरी। तड़के 3:00 बजे डायल 112 के माध्यम से चौकी कुमाल्डा को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम क्यारा पट्टी सकलाना के पास एक मारुती स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लटकी है जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं ।
सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी कुमाल्डा पुलिस बल एवं राहत/बचाव सामग्री के मौके पर पुहंचे और एडीआरएफ देहरादून से समन्वय स्थापित कर उन्हे भी मौके पर बुलाया गया। एक स्वीफ्ट कार जिसमें नोयडा से आये हुये दो पर्यटक सवार थे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लटकी हुयी है मिली और कार के दरवाजे लॉक हैं, केवल ड्राईविंग सीट का दरवाजा ही गहरी खाई की ओर खुल रहा है। एसडीआरएफ एवं जनपद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रस्सियों की मदद से कार में सवार युवक एवं युवती को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन को भी सड़क मार्ग तक लाया गया । भयभीत पर्यटकों ने टिहरी पुलिस द्वारा किये गये त्वरित सकुशल रेस्क्यू के लिये टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया। पर्यटक अमित पुत्र श्री रमेश चंद्र शरण निवासी 29 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर 51 B-30 नोएडा और आयुषी झा पुत्र श्री प्रदीप झा निवासी किंग्स पार्क सोसायटी ओमेगा नोएडा उ0प्र0 थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *