विक्टोरिया क्रास विजेता शहीद गब्बर सिंह नेगी के नाम पर मिलिट्री स्कूल खोला जाना चाहिए- विक्रम नेगी।

टिहरी। प्रथम विश्वयुद्ध के नायक रहे विक्टोरिया क्रॉस विजेता शहीद गब्बर सिंह नेगी के जन्मोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी मुख्य अतिथि रहे।
 विधायक नेगी ने मेला समिति को बधाई देते हुए कहा की वीर गब्बर सिंह महान सेनानी थे, जिन्हें विश्व का सबसे बड़ा अवार्ड विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त हुआ। उन्होंने आगे कहा शहीद गब्बर सिंह जी के नाम पर जनपद या फिर स्थानीय स्तर पर मिलिट्री स्कूल खोला जाना चाहिए। इसमें मिलिट्री भर्ती कैंप आयोजित किए जाने चाहिए पहाड़ वीर सेनानियों की धरती आदिकाल से रही है। इस हेतु मेले में केंद्रीय रक्षा मंत्री डीएम कमिश्नर राज्य सरकार के अधिकारी आमंत्रित होने चाहिए। जिससे कि मेले को भव्य रूप दिया जा सके। इस दिन मिलिट्री के टैंक और अन्य शस्त्र डेमो के लिए उपलब्ध होने चाहिए साथी एनसीसी के छात्रों को मेला कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई जानी चाहिए जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके।
कार्यक्रम में मेरा समिति के अध्यक्ष श्री इंद्र सिंह नेगी, कैप्टन आनंद सिंह नेगी, कैप्टन विजेंद्र सिंह नेगी, रघु भाई जरदारी, वीर सिंह पवार, सोमवारी लाल सकलानी, शक्ति प्रसाद जोशी , संजय बहुगुणा, देव सिंह पुंडीर, प्रधान कुसुम नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, रिटायर्ड आर्मी गब्बर सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, संगीतकार पदम गुसाईं, रवि गुसाईं, बिना बोरा आदि उपस्थित रहे।
Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *