
नई टिहरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को लंबगांव में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन है। शिविर में पात्र लोगों के स्वास्थ्य कार्ड, राशन, आधार कार्ड, दिव्यांग आदि प्रमाण पत्र मौके पर बनाने के साथ ही वृद्ध और दिव्यांग लोगों के पेंशन आदि का निस्तारण भी किया जाऐगा। साथ ही लोगों को अपने अधिकारों के प्रति कानूनी जानकारी देकर जागरुक किया जाऐगा। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि लंबगांव स्थित स्व. फूल सिंह बिष्ट महाविद्यालय में आयोजित होने वाले बहुद्देशीय शिविर में आम जन से जुड़े सभी विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने को कहा है।