
लगातार 35 मैचों में जीत हासिल की। 18वीं वरीयता प्राप्त गॉफ का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था। सेरेना विलियम्स से आगे निकल गईं।

फ्रेंच ओपन 2022 Women’s Final: विश्व की नंबर एक पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फाइनल में अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का खिताब जीता।उन्होंने लगातार 35 मैचों में जीत हासिल की।
यह 21 वर्षीय स्वियातेक के लिए दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था, जिसने 2020 में रोलैंड गैरोस में भी जीत हासिल की थी। शीर्ष वरीय स्वियातेक दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थीं, जबकि 18वीं वरीयता प्राप्त गॉफ का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था। स्वियातेक ने सेमीफाइनल में 20वीं रैंकिंग की कसातकिना पर 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की थीं

कोको गॉफ ने दूसरे सेमीफाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसान पर 6-3, 6-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनायी थीं। स्वियातेक ने 2020 में रोलां गैरां ट्राफी हासिल की थी। स्वियातेक ने अपने पिछले पांच टूर्नामेंट जीते थीं, उन्हें सिर्फ फरवरी में 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको से हार का सामना करना पड़ा था।
टेनिस में मेजर एकल खिताब जीतने वाली एकमात्र पोलिश खिलाड़ी स्वियातेक अब लगातार जीत दर्ज करने के मामले में सेरेना विलियम्स के बराबर पहुंच गयी हैं जिन्होंने 2013 में 34 जीत हासिल की थीं। लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में वीनस विलियम्स सबसे आगे हैं जिन्होंने 2000 में 35 जीत हासिल की थीं।