रानीचोंरी में नर्सरी, वृक्षारोपण, क्रू स्टेशन और कोड़िया में इको टूरिज्म कार्यों का डी एम इवा ने किया निरीक्षण।

टिहरी। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत  रानीचौरी में नर्सरी एवं वृक्षारोपण, क्रू स्टेशन तथा कौड़िया में इको टूरिज्म कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वन विभाग के तत्वाधान में संचालित रानीचौरी नर्सरी में तैयार किए जा रहे पौधों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के निर्देश दिए। साथ ही फल के पौधों को भी रोपित करने को कहा, ताकि जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में न आने पाएं।
रेंजर ऑफिसर आशीष डिमरी ने बताया कि नर्सरी में स्थानीय  फलों के साथ साथ स्थानीय वनस्पति को ही तैयार किया जा रहा है। बताया की नर्सरी में काफल, चूलू, हिंसार, किंगोडा, पंयां, भमोर, बुरांस, तेजपात के साथ ही देवदार, बांज, चीड़ आदि कही तरह की पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने रानीचौरी में  क्रू स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा फायर सीजन के मद्देनजर निरंतर गश्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन में सभी आवश्यक उपकरणों, मैनपावर, रजिस्टरों आदि का निरीक्षण कर इंस्पेक्शन रजिस्टर पर साइन किए गए। उन्होंने कंट्रोल रूम नम्बर का अधिक से अधिक प्रसारित करने तथा लोगों को भी आग लगाए जाने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताकर जागरूक करने को कहा। बाद में जिलाधिकारी द्वारा ठांगधार क्षेत्र में जिला प्लान के अंतर्गत पर्यटन विकास मद में वन विभाग के कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कोडिया गेट, चौकी, साइकिल पार्क, साइकिल ट्रेल, व्यू प्वाइंट, साइनेज आदि का निरीक्षण किया गया। ठांगधार से बोरगाड़, तिधारिया साइकिल ट्रेल लगभग 3.75 किमी लंबा है। जिलाधिकारी ने शेष कार्यो का प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत कर कार्य शुरू करने के निर्देश वन विभाग को दिये।  साथ ही उन्होंने तैयार रूट पर सुरक्षा के दृष्टिटगत साइन बोर्ड बनाने के निर्देश भी दिये।
 इसके बाद जिलाधिकारी ने रौंसलीखाल में वन विभाग द्वारा बनाये गये टूरिस्ट कॉटेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट कॉटेज को एक माह के अन्दर शुरू करे दें, इसके जल्द ईडीसी का गठन कर लें।
इस मौके पर डीएफओ टिहरी डिवीजन  वी के सिंह, डिप्टी रेंजर शशि भूषण उनियाल, फॉरेस्ट गार्ड रानीचौरी ओ पी कुकरेती, वन आरक्षी नीलम आदि मौजूद रहे।

Epostlive.com

वर्फवारी का मजा लेने पहाड़ों पर पंहुचे पर्यटकों को जाम से परेशान होना पड़ा। घंटों लम्बा जाम लगा रहा।

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के क्षेत्र धनौल्टी, सुवाखोली और सुरकंडा देवी समेत अन्य इलाकों में बर्फबारी होने से यहां का नजारा बेहद ही खुशनुमा हो गया है। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी-धनौल्टी का रूख कर रहे हैं, जिससे मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर लंबा जाम लग गया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
इसके साथ ही मसूरी शहर में धनौल्टी जाने वाले अन्य संपर्क मार्गों परर भी लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. मसूरी मालरोड, मसूरी मलिंगार और मसूरी-टिहरी बाईपास पर वाहनों की अत्याधिक भीड़ होने के कारण जाम लग गया। वहीं, मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी के कारण पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।पर्यटकों का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए धनौल्टी जा रहे थे। लेकिन जाम को देखते हुए उनको लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मसूरी में जाम से निपटने के लिए पुलिस और प्रशाससन के पास कोई ठोस प्लान नहीं है, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

Epostlive.com

टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों जमकर हिमपात। पर्यटकों के चेहरे खिले, जन जीवन प्रभावित।

टिहरी। टिहरी में उंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। शनिवार से हो रही बर्फबारी से चंबा-मसूरी सड़क बाधित हो गई है। सड़क पर पसरी बर्फ को हटाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर चार जेसीबी लगाई गई हैं। वहीं भारी बर्फबारी से चंबा-मसूरी फलपट्टी सहित दर्जनो गाँव की बिजली ठप हो गई है। हालांकि, विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। कई इलाकों में पेयजल लाइनों में बर्फ जम जाने के कारण पेयजल संकट भी बना रहा। प्रसिद्व पर्यटक स्थल धनोल्टी, काणाताल, जडीपानी, चोपडियाल गाँव और सुरकंडा क्षेत्र में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही है। जिस कारण चंबा-मसूरी मार्ग बर्फबारी से यातायात के लिए बंद हो गया है। भारी बर्फबारी से चंबा-मसूरी रोड़ सुवाखोली से काणाताल के बीच बंद है। दूसरी तरफ प्रताप नगर और भिलंगना ब्लॉक के उंचाई वाले क्षेत्रो में भी जमकर हिमपात हुआ है। यंहा ग्रामीणों को जंहा भारी ठंड से जूझना पड़ा, वंही कास्तकारों के सामने पशुओं के लिये चारा पत्ती की समस्यायें भी बनी रही। हालांकि सेब उतपादक किसान इस बर्फवारी को सेब उतपादन के लिए मुफीद मान रहे हैं।

Epostlive.com

मुख्यमंत्री धामी ने की घंटाकर्ण देवता की पूजा अर्चना। कहा- देवस्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए सरकार प्रतिवद्ध।

हरि बोधनी एकादशी के पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित घंटाकर्ण मंदिर पहुंचकर घण्डियाल देवता के दर्शन व पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री, माता मंगला जी व भोले जी महाराज की उपस्थिति में घंटाकर्ण धाम में ठाकुर भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थल का भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 16 लाख 50 हजार की लागत से बनी घंटाकर्ण पम्पिंग योजना, 10 लाख की लागत से बने विश्राम गृह, 7 लाख 50 हजार की लागत से बने रैन शेल्टर, बेंचेज व साइनेज का लोकार्पण व 50 लाख की लागत से बनने वाले एक अन्य विश्राम गृह का शिलान्यास किया।

वहीं उन्होंने क्षेत्र व जनपद के लिए कई घोषणाएं की। जिसमे घंटाकर्ण मंदिर के लिए 4.5 किमी० मोटर मार्ग के निर्माण, तिमली-खनेटी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य, कौडियाला- बडीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, तैला- अखोडीसेरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, शिवपुरी – धौड़ागल्ला मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य, हिन्डोला-मुडाला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य, बांसकाटल मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य, भाँगला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य, गजा पसरखेत से पसरडांडा मोटर मार्ग का डामरीकरण, घुिघुङ मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य, गजा में पर्किंग का निर्माण कार्य, आई0टी0आई रणाकोट के अवशेष भवन के निर्माण, गजा पसरखेत से गौताचली मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, बमणगांव-थन्यूल मोटर मार्ग का डामीरकरण, सिलकणी से पजैगांव जूनियर हाई स्कूल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के मुनिकीरेती में चन्द्रभागा नदी के बांये तट पर ढालवाला बन्धे में फेन्सिंग निर्माण कार्य, बेमुण्डा- पिपलेथ मोटर मार्ग का डामरीकरण, रा० इ. कालेज नैचोली के भवन निर्माण, घनसाली में शिव शक्ति ढोल संस्कृति संगीत महाविद्यालय की स्थापना, गजा में निर्माणाधीन माली ट्रेनिंग सेंटर का नाम शहीद सैनिक विक्रम सिंह नेगी के नाम से रखे जाने, राजकीय इंटर कॉलेज जाजल का नाम शहीद सैनिक अजय सिंह रौतेला के नाम पर रखे जाने, राजकीय इंटर कॉलेज गजा का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सिंह चौहान के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।

इस अवसर पर माता मंगला जी व भोले जी महाराज ने घंटाकर्ण धाम में धर्मशाला हेतु 25 रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, प्रमुख विकासखण्ड चम्बा शिवनी बिष्ट, प्रमुख नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी, घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण, सचिव रघुवीर सजवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा मीना खाती, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

Epostlive.com

आज की सुर्खियां। 5 नवंबर 2021

आस्था आज है गोवर्धन पूजा। धार्मिक मान्यताओं अनुसार भगवान कृष्ण ने गोकुल वासियों को गोवर्धन पूजा के लिए प्रेरित किया था। इस पर्व पर गौ माता की पूजा का भी…

Epostlive.com

25 अक्टूबर 2021, खबरें जनपद से विदेश तक।

25 अक्टूबर 2021

Epostlive.com

मुख्यमंत्री धामी ने किया कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ। क्षेत्र के लिए की कई घोषणाएं।

टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर स्थित 45 वाँ सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में बतौर मुख्य अथिति शिरकत करते हुए ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों का अवलोकन किया और कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है , साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक जिले में कैंप लगाए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तमाम युवाओं को ऋण वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा , इसके लिए 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया। उन्होंने कहा सरकार ने निर्णय लिया कि सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी जायेगी। साथ ही मार्च 2022 तक विभिन्न भर्तियों का आवेदन शुल्क माफ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूहों, कलस्टरों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रदेश की बहनों को 5 लाख रूपये तक का ऋण बिना ब्याज दिया जा रहा है। साथ ही ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 रूपये से बढ़ाकर 3500 रूपये किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्य कर रहे हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने नरेंद्रनगर क्षेत्र के लिए 13 घोषणाएं की ।

Epostlive.com

मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़। 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा।

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी-भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज गाधी जयंती के मौके पर मसूरी गांधी चौक से लेकर पेट्रोल पंप तक करीब 2 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।
मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग पर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने के कारण भी जाम लगा रहा. मसूरी माल रोड में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। इसे व्यवस्थित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान लोग परेशान रहे.लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर होने वाली छुट्टी और वीकेंड में होने वाली पर्यटकों की भीड़ को लेकर कोई खास होमवर्क नहीं किया गया है। इस कारण मसूरी में आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पुलिस और प्रशासन द्वारा मसूरी में ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं। लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

Epostlive.com

उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं: सतपाल महाराज।

उत्तराखंड में विंटर टूरिज़्म की अपार संभावनाएं।

Epostlive.com