सुर्खियां जनपद से विदेश तक, खेल से इतिहास तक। 25 जनवरी।

टिहरी

वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाएं सख्त कदम

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच लोनिवि श्रीनगर ईई के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तहसील स्तर पर समिति का गठन करने के सुझाव दिए।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

सीडीओ और स्वीप की नोडल अधिकारी नमामी बंसल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने जागरूकता अभियान चलाया। कहा कि मतदाताओं की जागरूकता से ही मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। नेहरू युवा केंद्र से जुड़े स्वयंसेवकों ने कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को जागरूक किया।

सोमवार को विकास भवन परिसर, बौराड़ी बाजार में नेहरू युवा केंद्र और पीजी कॉलेज नई टिहरी के छात्रों ने मतदान जागरूकता के तहत समूहगान, नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। सीडीओ बंसल ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

हरीश रावत ने फिर छेड़ा मुख्यमंत्री राग, कहा- कहा, सीएम बनकर पूरे करने हैं कुछ अधूरे काम।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री राग छेड़ा है। उनका कहना है कि उनके जीवन की अब तक की सारी राजनीतिक पूंजी इस चुनाव में दांव पर लगी है। यदि जनता उन्हें इस बार मौका देती है तो वह अगले पांच वर्षों में उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे, जो अधूरी रह गई थीं। सोमवार शाम घोषित की गई कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची में हरीश रावत को रामनगर सीट पर प्रत्याशी बनाया गया है।

देश

कोराना के मामलों में भारी गिरावट, कल की तुलना में 50 हजार मरीज कम, 614 लोगों की गई जान।

SARS-CoV-2 Coronavirus Variant Omicron cell delta on green background 2022.

राज्यों में मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केरल में एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई तो आंध्र प्रदेश (67%), जम्मू-कश्मीर (61%), असम (57%), मध्य प्रदेश और गुजरात (53%) और तेलंगाना में 41 फीसदी केस बढ़ गए। वहीं मृतकों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में एक सप्ताह में सबसे अधिक 307 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद केरल (279), दिल्ली (257), बंगाल (250), तमिलनाडु (229) और पंजाब (195) का स्थान रहा। कुल मिलाकर, देश में सप्ताह के दौरान 2,672 मौतों के साथ, मृत्यु दर में 91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

विदेश

1.नासा मिशन: दुनिया का सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप 30 दिन बाद अपने अंतिम गंतव्य पर पहुंचा, दूसरे इंसानी ग्रह की खोज में होगा मददगार।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया अब तक का सबसे शक्तिशाली जेम्स वेब टेलिस्कोप सोमवार को (24 जनवरी) पृथ्वी से एक मिलियन मील दूर अपने अंतिम गंतव्य पर पहुंच गया है। जेम्स वेब टेलिस्कोप अंतरिक्ष में 30 दिनों की यात्रा के बाद अपने अंतिम गंतव्य पर पहुंचा है।

नासा ने ट्वीट कर कहा, “लैग्रेंज पर घर! हमने पृथ्वी से लगभग एक मिलियन मील (1.5 मिलियन किमी) की दूरी पर दूसरे लैग्रेंज प्वाइंट (L2) की कक्षा में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को शुरू करने के लिए अपना बर्न सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। यह पृथ्वी के अनुरूप सूर्य की परिक्रमा करेगा, क्योंकि यह एल-2 (L2) की परिक्रमा करता है।

2. अमेरिका: दक्षिण चीन सागर पर उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ युद्धक विमान, सात सैन्य कर्मी घायल।

F-35C युद्धक विमान

दक्षिण चीन सागर पर सोमवार को लैंडिंग के समय अमेरिकी युद्धक विमान एन-35सी दुर्घटना का शिकार हो गया था। अमेरिकी नौसेना की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि इस दुर्घटना में सात अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं। वहीं विमान से पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया था। नौ सेना ने बताया कि विमान की यह नियमित उड़ान थी।

पायलट को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के बाद अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर के माध्यम से उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। वहीं घायलों में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार सैन्य कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। नौ सेना ने बताया कि विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

शिक्षा

2022: इग्नू में एमबीए पाठ्यक्रम के लिए इस तारीख तक है आवेदन की तिथि, ऐसे करें पंजीकरण।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के प्रबंधन अध्ययन स्कूल ने जनवरी 2022 सत्र के लिए व्यवसाय प्रशासन स्नातकोत्तर (एमबीए) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू जनवरी 2022 एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर पंजीकरण करें। छात्रों के लिए एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है।

खेल

IPL 2022: अब आईपीएल में कभी नहीं दिखेंगे यूनिवर्स बॉस!

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अब आईपीएल नहीं खेलेंगे। गेल ने इस बात का आधिकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन वो इस सीजन इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बाद 42 साल के गेल के लिए आईपीएल में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा। गेल ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। इसका मतलब है कि फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन में गेल पर बोली नहीं लगेगी। पिछले सीजन में भी गेल के सभी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब गेल ने खुद ही आईपीएल में खेलने में रुचि नहीं दिखाई है।

ICC Awards: स्मृति मंधाना दूसरी बार बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी।

भारतीय स्टार बैटर स्मृति मंधाना को सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है। उनकी टक्कर इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और आयरलैंड की गैबी लुईस से थी। हालांकि, मंधाना ने इस सभी को पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया।

25 जनवरी

1971 – हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला।

1980 – मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

1983 – विनोबा भावे को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया गया.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day)

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *