देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरूवार को राजभवन में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ डी.जी.पी व संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की सामाजिक, सांस्कृतिक व्यवस्था की पहचान है। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाए। स्थानीय नागरिक चारधाम यात्रा के अभिन्न अंग हैं, उनकी भागीदारी के बिना यह यात्रा संभव नहीं है। होटल वाले, गाड़ी वाले एवं छोटी दुकान वाले इस यात्रा के महत्वपूर्ण भागीदार हैं। उन्होंने सभी की सुविधाओं को पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि यात्रा के दौरान तकनीक का प्रयोग करते हुए वैल्यू एडिशन करें। तकनीकी जिनमें मोबाइल एप, ड्रोन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स शामिल हैं के माध्यम से यात्रियों को सुविधाएं दी जाएं। यात्रा के माध्यम से स्थानीय उत्पादों विशेषकर महिला समूह के उत्पादों को बाजार मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शब्द टूरिज्म में OUR यानी हमारा शब्द छिपा है इस पर ध्यान देना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि यह 09 से 05 की ड्यूटी नहीं है, इसमें पूर्ण समर्पण की भावना के साथ कार्य किया जाना चाहिए। यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन की मशीनरी को तैयार रखा जाए। आपदा के दौरान पुलिस सहित फर्स्ट रिस्पान्डर की भूमिका महत्वपूर्ण हैं, इन्हें अलर्ट रहने की जरूरत है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्रीमती राधा रतूड़ी और डी.जी.पी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाये गए हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट के 133 स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।
सचिव परिवहन अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया कि यात्रा हेतु 1808 बसों को चिन्हित किया गया है, इसके साथ ही 500 अतिरिक्ति बसों की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 19 स्थानों पर गाड़ियों की फिटनेस और कागजों की जांच के लिए यात्रा सेल गठित कर दी गई है, जहां से अभी तक 1586 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर 166 ट्रिप कार्ड जारी किये गए हैं।
सचिव चिकित्सा राधिका झा ने बताया कि यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों की तैनाती रोटेशन के आधार पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि कॉडियोलॉजिस्ट की समस्या के समाधान के रूप में फिलहाल 35 चिकित्सकों को हृदय रोगियों के प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। यात्रा अवधि में टेलिमेडिसीन की सेवाएं भी ली जायेंगी।
सचिव पेयजल नितेश झा ने बताया कि यात्रा मार्गों में इस बार 100 वाटर ए.टी.एम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि यात्रा मार्गों पर तहसील आपदा प्रबंधन केन्द्र सक्रिय हैं। स्थानीय नागरिकों में से लोगों को आपदा मित्र की ट्रेनिंग दी जा रही है।
सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति बी.एस.मनराल ने बताया कि यात्रा मार्गों पर खाद्य एवं आवश्यक पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। यात्रा मार्गों में 78 पैट्रोल पम्पों और 66 गैस एजैन्सियों में रिजर्व स्टॉक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
महाप्रबंधक जी.एम.वी.एन. स्वाति एस.भदौरिया ने बताया कि अभी तक यात्रा हेतु आनलाइन बुकिंग के माध्यम से 10.5 करोड़ धनराशि की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री विश्राम गृहों को गूगल मैप पर पिन किया जा चुका है। 26 अप्रैल से जी.एम.वी.एन का कंट्रोल रूम 24X7 कार्यरत हो गया है।
सचिव पयर्टन दिलीप जावलकर ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर वेब पोर्टल संचालित किया जा रहा है। श्रद्धालु मोबाइल एप व वेब पोर्टल या भौतिक रूप से स्थापित कियोस्क के माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पयर्टन की वेबसाइट को अन्य विभागों की सेवाओं के साथ जोड़ने का कार्य चल रहा है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, डी.जी.पी. अशोक कुमार, सचिव श्री राज्यपाल, डा. रंजीत सिन्हा, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव चिकित्सा राधिका झा, सचिव पेयजल नितेश झा, सचिव परिवहन अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति बी.एस.मनराल, महाप्रबंधक जी.एम.वी.एन. स्वाति आदि मौजूद थे।
Category: सुर्खियाँ
चारधाम यात्रा को लेकर राज्यपाल ने ली बैठक। कहा- यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
वनभूलपुरा पुलिस और एसओजी की टीम ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भंडाफोड़ किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। जिससे प्रदेश के युवाओं के अंधकार में जाने का लगातार भय बना हुआ है। जिसे देखते हुए नशे के खिलाफ अभियान के तहत वनभूलपुरा पुलिस और एसओजी की टीम ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1125 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। साथ ही दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया। आरोप है कि दोनों नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करते थे. दोनों आरोपी वनभूलपुरा के ही रहने वाले हैं। इनका नाम रेहान और विशाल गुप्ता हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि लंबे समय से वह नशे के इंजेक्शन का कारोबार कर रहे हैं। दोनों उधम सिंह नगर के किच्छा से एक डॉक्टर से नशीले इंजेक्शन को लाने का काम करते थे। नशीले इंजेक्शन को लाकर यहां पर छोटे-छोटे नशेड़ियों को सप्लाई करते थे। मामले में डीआईजी कुमाऊं और एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹15,000 का इनाम दिया है।
आग लगाने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। सबूत के साथ सूचित करने वाले को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा। डीएम इवा ने ली जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक।
टिहरी। वनाग्नि की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ऑनलाइन माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर विजिट कर लोगों को आग लगाने से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी देकर जागरूक करें तथा विजिट कर की गयी कार्रवाई की 15 दिवसीय रिपोर्ट फोटोग्राफ्स् सहित निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की घटनाएं न हो इसके लिए नियमित रूप से गश्त करते रहें और आग लगाने वालों की प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। कहा कि आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि आग लगाने वाले के संबंध में सबूत (फोटोग्राफ्स्/वीडियोग्राफ्स) सहित सूचित करने वाले को 10 हजार की धनराशि दी जायेगी तथा उसका नाम भी गुप्त रखा जायेगा।
शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में वनाग्नि की घटनाओं के रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग को निर्देशित किया कि आग लगने की घटनाओं की सूचना प्राप्त होते हुए ही समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कृषि भूमि में पराली (आडा) जलाने की कार्यवाही को रोकने हेतु वृहद अपील एवं प्रचार-प्रसार करें। शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर/रंजिश के कारण वन क्षेत्रों में आग लगाने सम्बन्धी प्रकरणों में पुलिस विभाग द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज की जाये। उन्होंने कहा कि सिविल सोयम वनों के अन्तर्गत वनाग्नि नियंत्रण/प्रबन्धन हेतु राजस्व विभाग, ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका निर्धारित की जाये। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों से गुजरने वाली पारेषण लाईनों से निकलने वाली चिंगारी से वनाग्नि घटनाओं से बचने हेतु विद्युत विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा घटना घटित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि काल में जल संस्थान/जल निगम द्वारा फायर वाटर टैंक को निर्बाध रूप से वनाग्नि बुझाने हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। कहा कि वनाग्नि घटनाओं के द्वारा प्रभावित व्यक्तियों/परिवारों को नियमानुसार अनुमन्य अनुग्रह धनराशि तत्काल उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने ग्राम प्रहरी एवं ग्राम चौकीदारों को भी कड़े निर्देश देते हुए अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा। डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से जन जागरूकता लायें। डीईओ पीआरडी को निर्देशित किया गया कि महिला मंगल दलों एवं युवा मंगल दलों का सहयोग लें। शहरों एवं अर्धशहरों के नजदीक सिविल सोसायटी, एन.जी.ओ. इत्यादि का सहयोग लिया जाये।
बैठक में शहरों एवं अर्धशहरी क्षेत्रों जैसे-टिहरी शहर घनसाली बालगंगा मुनिकीरेती, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, लम्बगांव, धनोल्टी, धम्बा के 10 किमी० परिधि के अन्तर्गत वनाग्नि नियंत्रण में एस०डी०आर०एफ० का सहयोग प्राप्त करने, वनाग्नि घटनाओं के नियंत्रण/प्रबन्धन हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्कयतानुसार अन्टाईड फण्ड/एस०डी०आर०एफ० से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाने, लोक निर्माण विभाग व सीमा सडक संगठन द्वारा मोटर मार्गों के पक्कीकरण कार्यों के द्वारा अग्नि व सावधानी पूर्वक सर्तकता के साथ कार्य करने तथा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों द्वारा वनाग्नि नियंत्रण/प्रबन्धन में अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने, वनाग्नि सत्र में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष, पुलिस विभाग के सूचना तंत्र/नियंत्रण कक्ष तथा वन विभाग के सूचना तंत्र/नियंत्रण कक्ष को आपस में जोड़ते पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर डीएफओ टिहरी डिविजन वी.के. सिंह, एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, रेंजर ऑफिसर आशीष डिमरी, ऑफलाइन जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
टिहरी में जंगल की आग से 125 घटनाएं,110 हैक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान, जिले में वनाग्नि रोकथाम के लिए 725 फायर वाचर।
पहाड़ों पर तापमान बढ़ने के साथ ही वन विभाग की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही हैं। जंगलों में आग से पौखाल रेंज जाखणीधार और असेना देवल के जंगल रातभर धधकते रहे, जिससे आसमान में धुंध छाई रही। तापमान में इसी तरह इजाफा होता रहा तो आने वाले दिनों में वन विभाग की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। हर तरफ धधकते जंगलों से उठता धुआं ही दिख रहा है। फायर सीजन शुरू होने के बाद से अभी तक टिहरी में आग की 125 घटनाएं हुई हैं। उसमें सबसे अधिक 57 वनाग्नि की घटनाएं टिहरी वन प्रभाग में हैं, जबकि नरेंद्रनगर वन प्रभाग में 62 घटनाएं हुई हैं, जिससे 110.90 हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र और 15.70 हेक्टेयर सिविल वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। इससे वन विभाग को करीब एक लाख 80 हजार का नुकसान हुआ है। डीएफओ वीके सिंह का कहना है, कि गरमी बढ़ने और लोगों की लापरवाही से आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। बावजूद सभी जगहों पर कर्मचारी तैनात किए हैं, जो सूचना पर आग बुझाने पहुंच रहे हैं। जिले में 725 फायर वाचर रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि आग के कारण भिलंगना और भागीरथी रेंज में जंगलों को ज्यादा नुकसान पंहुच रहा है।
टिहरी सांसद ने ली दिशा की बैठक, कार्यों को गुणवत्तायुक्त और समय पर पूरा करने के निर्देश।
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। मा. सांसद द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि बैठक को गंभीरता से लेते हुए अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये। कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर जनपद के सभी क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता के साथ समयान्तर्गत कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पीएमजीएसवाई के अधूरे सड़क निर्माण कार्यों को लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए समयावधि तय कर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि जो भी कार्य किये जाते हैं, उसकी सूचना जन प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डोबरा चांटी पुल से लम्बगांव तक मोटर मार्ग की खराब स्थिति पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि मार्ग के डबल लैन/चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सांसद महोदया ने निर्देशित किया कि जब तक शासन से स्वीकृति प्राप्त नहीं होती है, तब तक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किये गये कार्यों की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पिलखी गौंजियाणा मोटर मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बताया कि वर्ष 2021-22 दैवीय आपदा के अन्तर्गत जिला प्रशासन से 4.80 लाख की धनराशि प्राप्त हुई, जिसके सापेक्ष मार्ग की झाड़ी कटान व नाली सफाई का कार्य करा दिया गया है तथा शेष अन्य कार्य किये जा रहे हैं। इस पर मा. सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रस्ताव पर शासन से धनराशि स्वीकृति प्राप्त होते ही तत्काल मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विकास खंड धनोल्टी के रगड गांव मोटर मार्ग की स्थिति के बारे में सूचना चाही गई, इस पर विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस मार्ग में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा द्वितीय चरण का कार्य गतिमान है, जिसे सितम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। विधायक घनसाली द्वारा उठाये गये सवाल कि समण गांव मोटर मार्ग हेतु पैंसा मिलने के बावजूद कार्य न होने का कारण किसी भी ठेकेदार द्वारा टेंडर न उठाया जाना बताया गया, इस पर जिलाधिकारी ने रिवाईज्ड प्रस्ताव बनाकर टेंडर करवाने को कहा।
मा. सांसद द्वारा विकास खण्ड चम्बा के नागणी जड़धारगांव स्वाडी नागदेवपथल्ड मोटर मार्ग जिसमें इंटरलोकिंग टाईल द्वारा सतह के सुधारीकरण कार्य होना है तथा जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, का पुनः नये रेट पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये गये। नागणी माण्डाई जौल वाया जखोत सुदाडा देवरी नकोट नागदेवपथल्ड मोटर मार्ग के संबंध में अवगत कराया गया कि संयुक्त निरीक्षण हो चुका है, दुगुनी भूमि हेतु भूमि चिन्ह्किरण की कार्यवाही गतिमान है। बैठक मंे खाण्डतल्ला मोटर मार्ग चम्बा का डामरीकरण मंे गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद मुख्यालय की अन्तरित सड़कों की खराब स्थिति से भी अवगत कराया गया। इस पर मा. सांसद द्वारा जनपद के मार्गों स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों को समयान्तर्गत ठीक करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि पीएमजीएसवाई की जो 20 सड़के लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित की जानी हैं, उन्हंे एक माह में लोनिवि को हेण्डओवर करना सुनिश्चित करंे।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद महोदया ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में परिस्थिति एवं स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल रेफर संेटर न बने, इसके लिए मॉनिटरिंग करते रहें। उनके द्वारा लम्बगांव में बिजली कनेक्शन, कण्डीसौड़ में स्वास्थ्य उपकरण, एएनएम सेंटर पिपोला हेण्डओवर किये जाने, ग्राम पंचायत जाख, कागड़ा में एएनएम सेंटर जीर्ण-शीर्ण की भी जानकारी ली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला चिकित्सालय बौराड़ी में पार्किंग न होने के कारण जनता को असुविधा हो रही है, शासन से धनराशि प्राप्त होते ही पार्किंग कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने एम्बुलंेस, पदों के सापेक्ष खाली पद की जानकारी भी दी। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में जल जीवन मिशन, डांगी पेयजल योजना प्रतापनगर, बुरांसखण्डा पेयजल योजना, स्योरी में हैण्डपम्प के संबंध में भी चर्चा की गई। वहीं विद्युत विभाग को आंवटित 06 करोड़ 63 लाख घनसाली के अन्तर्गत मेरवाडी, मनस्वाड़ में कार्याें की गुणवत्ता सही न होने की शिकायत, झूलती तारों, घनसाली घूत्तू में ब्रेक डाउन न हो इसके निस्तारण के निर्देश दिये गये। हिमगांव पोलियाधार सब स्टेशन बनाने पर भी चर्चा की गई। जिला विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्याें एवं प्रगति से अवगत कराया गया, इस पर विधायक प्रतापनगर ने कहा कि सप्लाई चैन को मजबूत करें। नगर पंचायत अध्यक्षा गजा द्वारा अवगत कराया गया कि न.पंचा में 04 वार्ड में कोई भी आंगनवाड़ी केन्द्र नहीं है। समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन के बारे में जानकारी दी गई। इस पर विधायकों द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभान्वित करने को कहा गया। समग्र शिक्षा पर भी चर्चा की गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, टिहरी विधाायक प्रतिनिधि सतवीर पुण्डीर, मुख्य विकास अधिकरी नमामि बंसल, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, डीएफओ वी.के. सिंह, सीएमओ संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जौनपुर सीता रावत, प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, भिलंगना वासुमाति घणाता, नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी, अध्यक्षा न.पंचा. गजा मीना खाती, अध्यक्ष न.पंचा. चम्बा सुमन रमोला सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रीतम सिंह ने भाजपा में जाने की खबरों का किया खंडन। कहा- मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार किया गया।
देहरादून। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी कांग्रेस की अंर्तकलह थमने का नाम नही ले रही है। हाल ही में प्रीतम सिंह के भाजपा में जाने को लेकर चर्चाएं तेज हुई हैं। जिसके बाद कांग्रेस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने खुद के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन किया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।
सोमवार को यहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय मंे आयोजित प्रेस वार्ता में प्रीतम सिंह समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने सफाई दी। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और दिनेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह ने आज खुद के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन करते हुए उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार किए जाने की बात कही है। प्रीतम सिंह ने कहा कि उनके पिता गुलाब सिंह 8 बार विधायक रहे हैं और कांग्रेस की सेवा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद भी छठी बार विधायक बन कर आए हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ लगातार भाजपा में शामिल होने का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि वह इन भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि वह ऐसे भ्रामक प्रचार से आहत हुए हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि वह किसी पार्टी में जाएंगे तो छिपकर नहीं जाएंगे।
एसएसबी की पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री धामी ने लिया हिस्सा। देश को मिले 278 कांस्टेबल।
श्रीनगर। एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर में पासिंग आउट परेड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। वहीं पासिंग आउट परेड में जवानों ने सीएम धामी को सलामी दी। एसएसबी में आयोजित पासिंग आउट परेड में सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में एसएसबी सीटीसी सेंटर के डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता भी शामिल हुए। देशभक्ति से ओतप्रोत बैंड की धुन पर कदमताल करते रिक्रूट अंतिम पग के साथ एसएसबी का हिस्सा बन जाएंगे। रिक्रूटों को परेड के दौरान देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए भारत माता के साथ ही एसएसबी की शपथ दिलाई जाएगी। परेड से साथ ही देश को 278 नए कांस्टेबल मिल जाएंगे। जिसमें सबसे अधिक बिहार से 94, यूपी से 74, मध्य प्रदेश से 44, उत्तराखंड से 24, राजस्थान से 21, जम्मू कश्मीर से 20, दिल्ली से 1 कांस्टेबल एसएसबी में शामिल होंगे और देश की सीमाओं की रक्षा का प्रण लेंगे। कार्यक्रम को लेकर बीते दिन एसएसबी सीटीसी सेंटर में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी। बता दें कि कोविड काल के दो साल बाद आज पासिंग आउट परेड का आयोजन हो रहा है। अब तक सीटीसी सेंटर श्रीनगर से 4,494 कांस्टेबल एसएसबी में शामिल हो चुके हैं।
टिहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में स्वास्थ्य शिविर। 675 लोगों का परीक्षण, मंत्री सुबोध उनियाल ने काटा रिबन।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट, विकासखण्ड नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल
में जिला प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर ट्रीटमेंट किया गया तथा उन्हें दवाई भी दी गयी। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा डिजिटल हेल्थ आईडी, गायनोकॉलोजी, डेंटल, ईएनटी, ब्लाइंडनेस कंट्रोल, आयुर्वेद, होम्योपैथी, ब्लड टेस्ट आदि अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया गया।
स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने विधिवत रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उनके द्वारा शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई । उन्होंने कहा कि इन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों को आयोजित करने का मकसद क्षेत्रीय स्तर पर ही अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है।
उन्होंने जनता से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
शिविर में 680 लोगों का रजिस्ट्रेशन, 675 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण, 375 का ट्रीटमेंट, 70 डिजिटल हेल्थ आईडी, 05 आयुष्मान कार्ड, 135 फैमली प्लानिंग कांउसिलिंग, 15 ब्रेस्ट फीडिंग, 10 गायनोकॉलोजी, 55 डेंटल, 42 ईएनटी, 400 ब्लाइंडनेस कंट्रोल, 15 स्कीन ड्रमाटोलॉजी, 176 आयुर्वेद, 37 होम्योपैथी एवं 45 लोगो द्वारा ब्लड टेस्ट आदि सुविधाओं का लाभ लिया गया। वहीं 36 लोगों को दवा दी गयी। इस मौके पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा भी लोगों को खाद्य पदार्थाे में मिलावट की जांच परख की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, सीएमओ डॉ संजय जैन सहित अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं जनसमूह मौजूद रहा।
पेयजल समस्या दुरुस्त और वनाग्नि पर काबू करें- विक्रम नेगी।
धन्यवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन पट्टी उपली रमोली के ग्राम ओनाल गांव, खंबाखाल, गरबान गांव, खुरमोला, डांगी, घोडपुर, मुखमाल गांव, सिलोड़ा में जनता का धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शादियों में उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।
जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। जिसमें मुख्यत मख्माल गांव – सिलोडा मोटर मार्ग के निर्माण करने को लेकर एवं पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक श्री नेगी ने गांवों में पेयजल समस्या की गंभीरता को समझते हुए सम्बन्धित विभाग एवं संस्था को शीघ्रातिशीघ्र निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्माल गांव से सिलोडा सड़क मार्ग के लिए हम पूर्व से प्रयासरत रहे हैं और वर्तमान में भी इस हेतु प्रतिबद्ध हैं। साथ ही जंगलों में लगने वाली आग पर चिंता जाहिर करते हुए वन विभाग को इस पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
आज जहां एक ओर जनता महंगाई का दंश झेल रही है वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी से जनता बेहाल है। ऐसे में प्रदेश सरकार को दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की समस्या को ध्यान रखते हुए विशेष पैकेज उपलब्ध करवाए जाने चाहिए।
आज के कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, न्याय पंच अध्यक्ष शूरवीर चौहान, जोत सिंह बिष्ट, जोत सिंह नेगी, रेवत सिंह रावत, राम भरोशी राणा, जसवीर कंडियाल, धनवीर रावत, प्रधान खंबखाल राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, प्रधान डांगी बलवीर नेगी, प्रधान खुर्मोला देवराज, प्रधान मूखमाल गांव जगदीश लाल, प्रधान सिलोडा बलवीर राणा, राजेंद्र राणा, रमेश राणा, रिटा अध्य. प्रेम सिंह राणा, गिरीश राणा, युद्धवीर अस्वाल, शूरवीर अस्वाल, प्रदीप राणा, कुंवर सिंह राणा, दिनेश नेगी, कीर्ति सिंह राणा, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती आदि लोग उपस्थित रहे।
टिहरी में भाजपा के सभी मंडलों में समूह बनाकर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया ।
नई टिहरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित किया, जिसको भाजपा टिहरी के सभी मंडलों में समूह बनाकर सुना गया। 88वे एपिसोड में मोदी जी ने कहा कि देश को नया संग्रहालय मिला है इससे लोगों में इतिहास को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि टैक्नोलॉजी की ताकत कैसे सामान्य लोगों का जीवन बदल रही है, ये हमें हमारे आस-पास लगातार नजर आ रहा है. पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है. अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग UPI से ही लेन-देन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि पानी की उपलब्धता और पानी की क़िल्लत, ये किसी भी देश की प्रगति और गति को निर्धारित करते हैं। हमको अपने गाँव की पुरानी पानी की चालो का सफाई करके जीणोद्धार करना होगा। सरकारी योजनाओं में अब प्रत्येक शहर, गांव में काम साई काम 10 पानी की नई चाल बनेंगी। उन्होंने बोला कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाकर एक बड़ा बदलाव ला रही है, योजना के तहत करीब 32 हजार गांवों में 42 लाख से अधिक संपत्ति के पहचान पत्र जारी किए गए हैं। पीएम मोदी ने लोगों से कई सवाल पूछे। जैसा कि ‘क्या आप जानते हैं कि देश के किस शहर में एक प्रसिद्ध रेल म्यूजियम है, जहाँ पिछले 45 वषों से लोगो को भारतीय रेल की विरासत देखने का मौका मिल रहा है?’क्या आप जानते हैं कि मुंबई में वो कौन सा म्यूजियम है, जहां हमें बहुत ही रोचक तरीके से करेंसी का इवॉल्यूशन देखने को मिलता है? यहां ईसा पूर्व छठी शताब्दी के सिक्के मौजूद हैं तो दूसरी तरफ ई-मनी भी मौजूद है।
पीएम का तीसरा सवाल ‘विरासत-ए-खालसा’ इस म्यूजियम से जुड़ा है। क्या आप जानते हैं, ये म्यूजियम, पंजाब के किस शहर में मौजूद है?, पतंगबाजी में तो आप सबको बहुत आनंद आता ही होगा, अगला सवाल इसी से जुड़ा है। देश का एकमात्र काइट म्यूजियम कहां है, बचपन में डाक टिकटों के संग्रह का शौक किसे नहीं होता! लेकिन, क्या आपको पता है कि भारत में डाक टिकट से जुड़ा नेशनल म्यूजियम कहां है?, गुलशन महल नाम की इमारत में कौन सा म्यूजियम है? क्या आप ऐसे किसी म्यूजियम के बारे में जानते हैं जो भारत की टेक्सटाइल से जुड़ी विरासत को सेलिब्रेट करता है?
मोदी जी ने कहा कि ‘देश आजकल लगातार संसाधनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। देश में ऐसे कई स्टार्ट-अप्स और संगठन भी हैं जो इस दिशा में प्रेरणादायी काम कर रहे हैं। ऐसी ही एक संस्था है – Voice of specially-abled people. आप भी अगर किसी दिव्यांग साथी को जानते हैं, उनके टैलेंट को जानते हैं, तो डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से उसे दुनिया के सामने ला सकते हैं। जो दिव्यांग साथी हैं, वो भी इस तरह के प्रयासों से जरुर जुड़ें। उन्होंने जल की सुरक्षा पर जोर दीया। ‘मन की बात’ में कहा कि ‘गणित तो ऐसा विषय है जिसे लेकर हम भारतीयों को सबसे ज्यादा सहज होना चाहिए। वैदिक गणित, शून्य की खोज आदि भारतीय अविष्कार ही हैं जिन्होंने मानव की दिशा व दशा सुधार दी। अगर जीरो की खोज न होती, तो शायद हम, दुनिया की इतनी वैज्ञानिक प्रगति भी न देख पाते। मोदी जी ने कोरोना से सतर्क रहने का आह्वान करते हुए आगामी ईद, भगवान परशुराम जयंती आदि की अग्रिम शुभकामनाएं दी। टिहरी के नई टिहरी मंडल के पोलिंग बूथ संख्या- 102 पर मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक डॉ० प्रमोद उनियाल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, जिला उपाध्यक्ष सरोज बहुगुणा, मंडल अध्यक्ष श्री विजय कठैत, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमान अबरार अहमद, मंडल अध्यक्ष असग़र अली, तोशिफ अहमद, लक्ष्मी रावत, धर्मा देवी, रणवीर नौटियाल, रमेश रावत आदि उपस्थित है। जबकि थत्त्यूड मंडल के रौतू की बेली बूथ संख्या-73 पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार मंडल महामंत्री पृथ्वी सिंह रावत, भाग सिंह भंडारी, मुनि की रेती ढालवाला मण्डल बूथ संख्या 63 से अर्चित पाण्डेय, राकेश सेंगर, सुरेश परमार, तेजपाल, सावित्री चौधरी, ऋचा पाण्डेय, संजय, विवेक, सुजीत, चंद्रपाल, प्रिंस गर्ग, चम्बा से संदीप रावत, हरिप्रसाद सकलानी, दरमियान सिंह नेगी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।