टिहरी में सादगी से मनाया गणतंत्र दिवस। समस्त कार्यालयों में किया गया ध्वजारोहण।

टिहरी। 73 वाँ गणतंत्र दिवस जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत सादगी के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने परेड की सलामी व परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रताप इंटर कालेज बोराड़ी के प्रांगण में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अधिकारी, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने हेतु मतदान एक अभिन्न अंग हैं। उन्होंने मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदान करना अपना अधिकार भी कर्त्तव्य भी, इसलिए जनपद के सभी मतदाता विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने पुलिस कार्मिकों से कहा कि मतदान के दिन आपकी ड्यूटी होगी, इसलिए आप पोस्टल बैलेट से मतदान अवश्य करें। उन्होंने बच्चो से कहा कि आप भी अपने घर परिवार एवं आस परोस में लोगो को मतदान हेतु जागरूक करें। कहा कि देश की मजबूती व देश के विकास के लिए जन-जन की भागीदारी आवश्यक है।
इस मौके पर नागरिक पुलिस, महिला पुलिस होमगार्ड तथा पीआरडी जवानों द्वारा परेड की गई। वहीं शिक्षा, कृषि पुलिस(अग्निशमन) सहित आदि विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट, जीआईसी मौलधार द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण नवनीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, एसडीएम सदर अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय नई टिहरी में जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया किया गया। जबकि जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश, पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने, विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने तथा समस्त कार्यालयों में विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Epostlive.com

सर्वोच्च सम्मान परम विशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किये गए एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतापनगर टिहरी के एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा को उनकी परम विशिष्ठ सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के सर्वोच्च सम्मान परम विशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
31जनवरी 2022 को वह वायु सेना से सेवा निवृत हो रहे हैं।
उन्हें इससे पहले 2014 में राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।
एयर मार्शल राणा इस पद पर पहुंचने वाले टिहरी जिले के पहले वायु सेना अधिकारी हैं।
श्री राणा जी अजयपाल राणा वन विभाग के प्रशानिक अधिकारी के बड़े भाई हैं। टिहरी और उत्तराखंड के लिए गौरव का पल।

Epostlive.com

आज की सुर्खियां। 26 जनवरी

सुर्खियां जनपद से विदेश तक, खेल से इतिहास तक। देश मना रहा 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न, राजपथ पर आज दुनिया देखेगी भारत की ताकत। गणतंत्र दिवस के मौके पर…

Epostlive.com

वर्फवारी का मजा लेने पहाड़ों पर पंहुचे पर्यटकों को जाम से परेशान होना पड़ा। घंटों लम्बा जाम लगा रहा।

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के क्षेत्र धनौल्टी, सुवाखोली और सुरकंडा देवी समेत अन्य इलाकों में बर्फबारी होने से यहां का नजारा बेहद ही खुशनुमा हो गया है। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी-धनौल्टी का रूख कर रहे हैं, जिससे मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर लंबा जाम लग गया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
इसके साथ ही मसूरी शहर में धनौल्टी जाने वाले अन्य संपर्क मार्गों परर भी लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. मसूरी मालरोड, मसूरी मलिंगार और मसूरी-टिहरी बाईपास पर वाहनों की अत्याधिक भीड़ होने के कारण जाम लग गया। वहीं, मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी के कारण पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।पर्यटकों का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए धनौल्टी जा रहे थे। लेकिन जाम को देखते हुए उनको लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मसूरी में जाम से निपटने के लिए पुलिस और प्रशाससन के पास कोई ठोस प्लान नहीं है, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

Epostlive.com

टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों जमकर हिमपात। पर्यटकों के चेहरे खिले, जन जीवन प्रभावित।

टिहरी। टिहरी में उंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। शनिवार से हो रही बर्फबारी से चंबा-मसूरी सड़क बाधित हो गई है। सड़क पर पसरी बर्फ को हटाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर चार जेसीबी लगाई गई हैं। वहीं भारी बर्फबारी से चंबा-मसूरी फलपट्टी सहित दर्जनो गाँव की बिजली ठप हो गई है। हालांकि, विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। कई इलाकों में पेयजल लाइनों में बर्फ जम जाने के कारण पेयजल संकट भी बना रहा। प्रसिद्व पर्यटक स्थल धनोल्टी, काणाताल, जडीपानी, चोपडियाल गाँव और सुरकंडा क्षेत्र में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही है। जिस कारण चंबा-मसूरी मार्ग बर्फबारी से यातायात के लिए बंद हो गया है। भारी बर्फबारी से चंबा-मसूरी रोड़ सुवाखोली से काणाताल के बीच बंद है। दूसरी तरफ प्रताप नगर और भिलंगना ब्लॉक के उंचाई वाले क्षेत्रो में भी जमकर हिमपात हुआ है। यंहा ग्रामीणों को जंहा भारी ठंड से जूझना पड़ा, वंही कास्तकारों के सामने पशुओं के लिये चारा पत्ती की समस्यायें भी बनी रही। हालांकि सेब उतपादक किसान इस बर्फवारी को सेब उतपादन के लिए मुफीद मान रहे हैं।

Epostlive.com

राजनीतिक भूचाल–बीजेपी से 500 कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा।

काशीपुर–उत्तराखंड की राजनीति में सियासी हलचल तेज है। बीजेपी की पहली प्रत्याशी जारी होने के बाद से भूचाल आ गया है। काशीपुर में टिकट वितरण से नाराज पार्टी के मंडल…

Epostlive.com

विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया की कार्यशाला। एमसीएमसी, पूर्व प्रमाणीकरण और पेड न्यूज के बारे में दी गई जानकारी।

टिहरी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, टिहरी गढ़वाल में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति(एमसीएमसी), पूर्व प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज आदि विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही जनपद में निर्वाचन को लेकर की गई व्यवस्थाओं आदि की भी जानकारी दी गई। समस्त मीडिया प्रतिनिधियांे से विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए एक मजबूत लोेकतंत्र मेें अपनी भागीदारी निभाते हुए अपना योगदान देने की अपेक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष ने बताया कि जनपद की 6 विधान सभा क्षेत्रों (घनसाली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, टिहरी, धनोल्टी) में कुल 951 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 5 लाख 29 हजार 865 मतदाता है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए एक-एक दिव्यांग बूथ, एक-एक सखी बूथ तथा 2-2 आदर्श बूथ बनाए गए हैं। बताया कि पोस्टल बैलेट का 80 प्रतिशत वितरण हो गया है, जो 18 जनवरी तक पूरा हो जायेगा तथा 21 जनवरी से 26 के बीच वे आरओ के पास आ जायेंगे, जिनकी स्क्रूटनी कर उन पर पोस्टल बैलेट(पीबी) की मोहर लग जायेगी। उन्हांेने बताया कि कोविड पॉजिटिव को अभी पोस्टल बैलेट नही दे रहे है, जैसे ही आयोग के निर्देश होंगे कार्यवाही की जायेगी। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदेय स्थल पर यदि किस मतदाता का टैम्परेचर अधिक आता है तो उसको कुछ दरे आराम करवाने के बाद भी टैम्परेचर चैक किया जायेगा और यदि कोविड संदिग्ध होता है, उसको मतदान के अन्तिम घंटे में मतदान करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के खर्चाें पर निरन्तर निगरानी रखने हेतु टीमें गठित की गई है। साथ ही जनपद स्तर पर गठित एमसीएमसी द्वारा भी इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्र वार मीडिया के वाट्सएप ग्रुप बनाकर मीडिया के माध्यम से आने वाली सूचनाओं को भी एमसीएमसी के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें। वहीं प्रेस प्रतिनिधियों की मांग पर मतदान के दिन निर्वाचन की कवरेज हेतु वाहन की नियमानुसार व्यवस्था करने तथा एमसीएमसी में प्रेस प्रतिनिधि को भी शामिल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
इससे पूर्व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप, समस्त मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। उनके द्वारा निर्वाचन को लेकर जनपद में की गई सभी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में नोडल ऑफिसर एमसीएमसी द्वारा मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति(एमसीएमसी) का गठन एवं कार्य, विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज आदि के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई तथा मतदान एवं मतगणना के दौरान मीडिया को दिये जाने वाले प्राधिकार पत्र के बारे में भी बताया गया। उन्होंने जनपद के समस्त मीडियों प्रतिनिधियों से आगामी विधान सभा निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु जन मानस को जागरूक करने मंे अपना अहम योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी पोस्टर, पम्पलेट, फ्लैक्सी आदि प्रचार-प्रसार सामाग्री पर पब्लिसर एवं पिं्रटर का नाम और पता होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियम का उल्लंघन न हो, यह ध्यान रखना जरूरी है। इस दौरान सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव कार्यशाला में रखे गये तथा अन्य गतिविधियों के बारे में अपने अनुभव साझा किये गये।
कार्यशाला के पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा समस्त मीडिया प्रतिनिधियों, विकास भवन कार्यालय के कार्मिकांे, सूचना विभाग के कार्मिकों सहित अन्य उपस्थित व्यक्तियों को स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मतदान की शपथ दिलाकर संकल्प पत्र चुनाव चौपाल पेटी में डाला गया।
मीडिया कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/प्रभारी एमसीएमसी निर्मल शाह, जिला सेवायोजन अधिकारी/नोडल ऑफिसर एमसीएमसी विनायक श्रीवास्तव, प्रेस प्रतिनिधि हिन्दुस्तान प्रदीप डबराल, राष्ट्रीय सहारा देवेन्द्र डुमोगा व जोत सिंह बगियाल, प्रधान टाइम्स अब्बल रमोला, उत्तर भारत लाइव दीपक मिशवाण, हिन्दुस्तान रोशन थपलियाल, अमर उजाला गंगादत्त, विजयदास, धनपाल गुनसोला, पंजाब केसरी मुकेश रतूड़ी, दैनिक जागरण अनुराग उनियाल, जी न्यूज मुकेश पंवार, इण्डिया न्यूज सूर्या प्रकाश रमोला आदि सहित जिला सूचना कार्यालय से संरक्षक/डा.इ.ऑ. सुनील तोमर, कनिष्ठ सहायक धीरेश सकलानी, वाहन चालक एस.पी. नोटियाल, टेक्निकल सहा. सुन्दर लाल आदि उपस्थित रहे।

Epostlive.com

जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम में 18 शिकायतें दर्ज।

टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 18 प्रकरण/ शिकायतें दर्ज हुई । जिनमें पूर्व सदस्य पशु क्रूरता समिति सुशील कुमार बहुगुणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर नागणी व आसपास स्थानो पर गोवंशीय पशुओं के लिए ठंड से बचाव हेतु डंपिंग जोनों पर अस्थायी आश्रय बनाने सम्बंधी फरियाद पर जिलाधिकारी ने ए एम ए जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वे ऐसे स्थलों का चयन व इसके निर्माण में आने वाले व्यय संबंधी आगणन कल पूर्वाह्न 11 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बौराड़ी निवासी अंकित रावत ने कहा कि ओपन शॉपिंग काम्प्लेक्स में भूतल पर स्थित एक दुकान के दोनों तरफ अतिक्रमण कर दुकान को बंद कर दिया गया है जिससे उसकी उपयोगिता समाप्त हो गई है। जिसपर जिलाधिकारी ने पुनर्वास विभाग के अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। अध्यक्ष प्रगततिशील जन विकास संघ गजा दिनेश प्रसाद उनियाल ने शांति देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, दुवाकोटी के राजेन्द्र सिंह व गूलर के पुरुषोत्तम ने उनके पुत्रियों को गौरा देवी कन्या धन का लाभ दिलाने, धारमण्डल पट्टी के अंतर्गत ग्राम म्यून्डा के ग्रामीणों ने विस्थापन सम्बन्धी आदि अन्य शिकायतें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी गई। जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनन्द भाकुनी, सीएमओ संजय जैन,  पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, डीएचओ डीके तिवारी, सेवायोजन अधिकारी बिक्रम, जिला प्रोबेसन अधिकारी अविनाश भदौरिया, ईई ग्रानिवि युवराज सिंह, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान के अलावा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Epostlive.com

रैबार  “एक नए उत्तराखण्ड का ” कार्यक्रम-2021 में पंहुचे सीएम। सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत, वाजपेयी और गढ़वाली को किया याद।

मुनिकीरेती ।  रैबार  “एक नए उत्तराखण्ड का ” कार्यक्रम-2021 भाग – दो (अपराह्न) के बाद  आयोजन स्थल गंगा रिसोर्ट, जीएमवीएन, मुनि की रेती में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सीडीएस स्व० विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी स्व० मधुलिका के  चित्र पर  श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा  स्व० विपिन रावत के फोटो (सिगनेचर वॉल) पर अपने विचार लिख कर उनके प्रति अपने भाव प्रकट किये। उन्होंने सीडीएस स्व० विपिन रावत को याद करते हुए कहा कि सीडीएस जनरल रावत मेरे दिल के बहुत करीबी थे और उनका निधन उत्तराखण्ड के साथ पूरे देश दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है उनके विचार और स्वभाव से मैं  बहुत ज्यादा प्रभावित था।   मुख्यमत्री श्री धामी ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस बनने पर हमारे प्रदेश का गौरव बढाने का काम स्व० रावत ने किया है । उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बनाये जाने वाले सैन्य धाम में हर सम्भव मदद  स्व० रावत ने की थी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेय का जन्म दिवस है हम उन्हें नमन करते है । क्योंकि उत्तराखण्ड राज्य उनकी देन है। आज ही के दिन पेश्वर कांड के महानायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली का जन्म दिवस है हम उन्हें व मदन मोहन मालवीय को भी जन्म दिवस   पर नमन करते हैं। इस अवसर पर  प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी ने कहा कि हमारा पूरा प्रदेश सैनिक बहुल है ।  जो हमारे देश की  बार्डर में हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़ा है वहां हर पांचवां सैनिक हमारे उत्तराखण्ड का है। उन्होंने सीडीएस स्व० विपिन रावत को याद करते हुए कहा कि उनकी ही देन है कि उत्तराखण्ड के जवानों को सेना भर्ति में लम्बाई में छूट मिली थी।
उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में बनाये जाने वाले सैन्य धाम का नाम स्व० विपिन रावत के नाम पर रखा जायेगा।
इस अवसर पर लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण मुख्यमंत्री व सैनिक कल्याण मंत्री द्घारा किया गया।
इस अवसर पर मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाई,  जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, प्रसून जोशी, स्वामी चिदानन्द जी महाराज, महामण्डलेश्वर विरेन्द्र गिरी महाराज, शौर्या डोभाल आदि  सहित अन्य लोग व साधु संत समाज के लोग उपस्थित थे।

Epostlive.com

उत्तराखंड में भी ओमिक्रोन को लेकर दिशा-निर्देश जारी। महामारी अधिनियम के तहत दंड का भी प्रावधान।

देहरादून,25 दिसंबर। देश में कोरोनावायरस के बाद ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गत 21 दिसम्बर, 2021 को जारी किए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या 738/USDMA / 792 (2020). दिनांक 30 नवम्बर, 2021 में निम्नलिखित संशोधन किए हैं।

1.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश दिनांक
21 दिसम्बर, 2021 के प्रावधानों का अनुपालन सभी सम्बन्धितों द्वारा किया
जायेगा।
2. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 30 नवम्बर, 2021 के प्रावधानों का अनुपालन सभी सम्बन्धितों द्वारा किया जायेगा।

3. देश भर में ‘Omicron’ के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जनपद के समस्त सार्वजनिक स्थानों पर्यटक स्थलों बाजार, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मण्डी सॉपिंग मॉल एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर COVID Appropriate Behaviour जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना एवं हाथों को Sanitize करने आदि का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
4. कोविड-19 के New Variant (B.1.1.529) ‘Omicron’ से बचाव हेतु प्रत्येक जनपद में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा।

5. राज्य में COVID-19 प्रबंधन के निम्नलिखित निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जायेगा। सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 6 फिट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी होगा जिसके लिए निर्धारित जुर्माने के
साथ दंड का प्रावधान होगा। सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा तंबाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित होगा।

6. कमजोर व संवेदनशील व्यक्तियों की सुरक्षा:

निम्नलिखित श्रेणी के व्यक्तियों को आवश्यक और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से ही घर में बाहर जाने की सलाह दी जाती है –

65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति Persons with co-morbidities

गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं। 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे।

7. दंड के प्रावधान:

उपरोक्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 (Section 51 to 60). महामारी अधिनियम 1897 एवं IPC की धारा 188 प्रावधानों के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
अतः उपर्युक्त दिशा-निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने कष्ट करें। उपर्युक्त आदेश दिनांक 25 दिसम्बर, 2021 से अग्रिम आदेश तक प्रभावी होंगे।

Epostlive.com