एम्स ऋषिकेश में नियुक्तियों के खिलाफ उक्रांद का प्रदर्शन। कहा- उत्तराखंड के युवाओं के साथ धोखा।

उत्तराखंड क्रांति दल ने ऋषिकेश एम्स में की गई ,अवैध नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। शनिवार को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ,ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी मोहन सिंह अस्वाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश एम्स के खुलने के बाद उत्तराखंड के लोगों को अपेक्षा थी कि यह यहां के बेरोजगार नव युवकों को रोजगार देने में सहायक सिद्ध होगा, परंतु एम्स प्रशासन ने स्थानीय बेरोजगार नव युवकों की उपेक्षा कर देश के अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में भर्ती की है, जिसके कारण यहां का बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।उत्तराखंड क्रांति दल के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी मोहन सिंह असवाल ने कहा कि जब तक एम्स में की गई भर्तियों की जांच कर उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक उनका आंदोलन प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी के साथ की गई नियुक्तियों की उन्होंने सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग भी की है। प्रदर्शन करने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ,केंद्रीय सचिव केंद्र पाल तोपवाल, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, ऋषिकेश विधानसभा उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी, शांति चौहान, मंजू रावत, सरोज रावत , नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल, अरविंद बिष्ट, राकेश तोपवाल, रविंद्र सेमवाल, अनिल कलूड़ा, आसाराम नौटियाल, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।

Epostlive.com

उत्तराखंड में 20 फ़रवरी के बाद बदल सकता है मौसम।

देहरादून। लगातार होती रही बारिश और कंपकंपाती ठंड से मिली निज़ात के साथ ही उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से धूप खिली हुई है। इससे लोगों को ठंड से राहत तो मिली है लेकिन धूप की तपिश भी अचानक तेज़ होने लगी है। उत्तराखंड में कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकांश जिलों में 20 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 20 फरवरी के बाद उत्तराखंड में बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।
मौसम विभाग के केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने विभागीय पूर्वानुमान के हवाले से बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के भी 17 फरवरी के बाद सक्रिय होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि अगले 4 दिन राज्य के विभिन्न इलाकों में धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने 20 फरवरी के बाद बारिश और बर्फबारी के चलते फिर से तापमान में गिरावट आने की संभावनाएं जताई हैं। बहरहाल, अगले 4 दिनों तक मौसम के साफ और शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।

Epostlive.com

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी, नई गाइडलाइन जारी।

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने कोरोना की नई गाईडलाईन जारी की है।शासन ने राज्य में लागू कोविड प्रतिबंध में ढील दी। उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू को खत्म किया गया। जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा,सैल्यून, थियेटर, ऑडिटोरियम खोलने की छूट दी है। राज्य में स्वीमिंग पूल/वाटर पार्क 28 फरवरी तक बंद रहेंगे।खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान खुल सकेंगे। विवाह और सांस्कृतिक समारोह में लोगों की निर्धारित तादाद की बाध्यता समाप्त की गई है। राज्य में राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शन पर लगी रोक बरकरार है। अपनी क्षमता के साथ चल सकेंगे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे। पहली मार्च 2022 से खुलेंगे राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र।केंद्र और राज्य की परीक्षाओं के संचालन की अनुमति।सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति की जाएगी सुनिश्चित।

Epostlive.com

इस बार एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस का मिथक टूट जाएगा- राजनाथ सिंह।

टिहरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह टिहरी के घनसाली में पंहुचे जंहा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शक्ति लाल शाह के पक्ष में चुनावी जन सभा को संबोधित किया। घनसाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के लोगो का भाजपा से लगाव है इसलिए इस बार एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस के मिथक टूट जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि हरिद्वार योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी बनाई जाएगी, वेद पाठशालाओं के लिए पैसा दिया जाएगा,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का हर जिले में विकास होगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, दूर दराज के क्षेत्रो में सचल चिकित्सालय स्थापित किये जायेंगे। जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टूरिज्म का विस्तार किया जायेगा ,पीएम किसान सम्मान निधि के साथ उत्तराखंड में भी अलग से 6 हजार दिए जाएंगे, Bpl परिवार के मुखिया को 3 हजार दिए जाएंगे । राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी को मिला रहा है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद भारत कमजोर नहीं ताकतवर देश बन गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का किसी ने सम्मान किया तो वह सिर्फ बीजेपी ने किया । उन्होंने शक्ति लाल शाह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है।

Epostlive.com

जनधन खाते, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि, निशुल्क राशन, फ्री कोविड वैक्सीनेशन, आयुष्मान भारत योजना इस चुनाव में गेंम चेंजर साबित होंगी- ममता पैन्यूली काला।

टिहरी। दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता और वर्तमान में प्रतापनगर विधानसभा में भाजपा की मुख्य वक्ता की जिम्मेदारी निभा रही ममता पैल्यूली काला ने बताया कि इस बार भी प्रतापनगर में भाजपा की जीत निश्चित है। कहा कि मोदी और धामी सरकार की योजनाओं के नाम पर जनता वोट कर फिर से उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनाने को बेताब है। कहा कि पांच साल में भाजपा सरकार ने प्रतापनगर में सड़कों का जाल बिछाया है। डोबरा-चांठी पुल बनने से कनेक्टिविटी की समस्या हल हो गई है। वहीं सीएचसी चौंड-लंबगांव में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है।
बौराड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रवक्ता ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन खाते, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि, गरीबों को निशुल्क राशन, फ्री कोविड वैक्सीनेशन, आयुष्मान भारत योजना इस चुनाव में गेंम चेंजर साबित होगी। गांव-गांव में गरीब, असहाय लोग इन योजनाओं का सीधा लाभ ले रहे हैं। वोटर भी पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा को ही वोट देने की ठान रखा है। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर की अवशेष समस्याओं को नई सरकार बनते ही हल किया जाएगा। केंद्रीय ओबीसी में क्षेत्र को शामिल करने का प्रस्ताव फाइनल स्टेज पर है। जिस पर जल्द कार्रवाई होनी की उम्मीद है। उन्होंने प्रतापनगर की जनता से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीत कर रही है, जो सफल नहीं होगी। इस मौके पर विस्तारक राजेंद्र प्रसाद व्यास, चुनाव संयोजक प्रेमदत्त जुयाल मौजूद थे।

Epostlive.com

नरेन्द्र नगर से भाजपा प्रत्यासी सुबोध उनियाल ने कुजणी पट्टी में किया जनसम्पर्क । मौण, खातियाड़, कुड़ी साहित अन्य गांवों में जनता से की मतदान की अपील।

टिहरी। नरेंद्र नगर से भाजपा प्रत्यासी सुबोध उनियाल ने कुंजनी पट्टी के विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि उनके विधायक बनने से पहले क्षेत्र में विकास का आभाव रहा है। विधानसभा क्षेत्र के कई गांव सड़कों से जुड़े हुए नही थे, लोगों को कई किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ता था। यंहा विद्यालयों का आभाव था, साथ ही स्वास्थ्य सुबिधाये भी नही थी। उनके विधायक बनने के बाद से पूरे विधानसभा के क्षेत्र के गांव अब सड़क से जुड़ चुके है। सबोध ने कहा कि हर इलाके में अब स्कूल है और स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं विकसित की गई है और यदि जनता ने फिर उन्हें चुना तो रोजगार के अवसर विकसित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र नगर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसलिए पर्यटन विकास पर जोर दिया जाएगा।

Epostlive.com

प्रधानमंत्री की मन की बात प्रेरणादायक- किशोर उपाध्याय।

टिहरी। टिहरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को गम्भीरता के साथ सुना गया। यंहा भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोंगों ने भी मन की बात को ध्यान से सुना। टिहरी के चम्बा में भाजपा द्वारा मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। यंहा इस कार्यक्रम में टिहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे। इस मौके पर किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहली बार सुना है, लेकिन प्रधानमंत्री की मन की बात काफी प्रेरणादायक रही है। उन्होंने कहा कि पीएम ने इस मन की बात में सभी वर्गों को शामिल किया है। किशोर ने कहा कि खासकर उत्तराखंड और हिमालयी राज्यों के परिपेक्ष्य में बोली गई बातें अति महत्वपूर्ण हैं। उपाध्याय ने कहा कि पीएम की इस मन की बात का असर विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। दरअसल किशोर उपाध्याय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे है और हाल में ही उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है। भाजपा ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र से किशोर को प्रत्यासी बनाया है।

Epostlive.com

गर्व: डॉ. वेणीराम अंथवाल ने विश्व पटल पर ‘औखांण’ पहुंचा कर रचा कीर्तिमान।

उत्तराखंड की समृद्ध परम्परा लोक-कहावत-औखांण ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज। टिहरी. उत्तराखंड की माटी में जन्मी अनेक सख्शियतों ने अपनी विशेष उपलब्धियों से देश…

Epostlive.com

शराब कारोबारियों पर टिहरी पुलिस का शिकंजा, 2 गिरफ्तार।

टिहरी। टिहरी जनपद में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के क्रम में थाना कैंपटी पुलिस द्वारा अवैध शराब से संबंधित 2 अलग-अलग मामलों में 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। थानाध्यक्ष कैंपटी अजय शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जाखधार के समीप से एक अभियुक्त *मनोज पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम देवन थाना कैंपटी, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 लीटर कच्ची व 18.5 बोतल अंग्रेजी शराब (31 अद्धे व 12 पव्वे) की बरामदगी की गई है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में पुलिस द्वारा नैनगांव के समीप अपने निजी ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाने को लेकर एक व्यक्ति गंभीर सिंह पुत्र स्व0 खजान सिंह निवासी ग्राम भूटगांव थाना कैंपटी, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया है।

Epostlive.com

किशोर उपाध्याय को भी आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस।

टिहरी।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सफल संपादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में आज रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र टिहरी द्वारा विधानसभा क्षेत्र टिहरी से संभावित प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी किशोर उपाध्याय को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है।
मीडिया समूहों तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित आज दिनांक 27 जनवरी,2022 को किशोर उपाध्याय द्वारा नागणी, चंबा एवं नई टिहरी में वाहन रैली/पदयात्रा निकाली गई।
रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र टिहरी अपूर्वा सिंह द्वारा मीडिया समूहों तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित सूचना एवं फोटोग्राफ्स का तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित को आदर्श आचार संहिता, कोविड गाइडलाइन/आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अन्दर अपना लिखित प्रत्युत्तर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं।

Epostlive.com