
खबरें जनपद से विदेश तक।
टिहरी–
प्रशिक्षण में गैरहाजिर अधिकारियों का जवाब तलब।

विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए नगर पालिका सभागार में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी प्रथम का मतदान प्रक्रिया से संबंधित सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में 480 में से 19 अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल ने बताया कि पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम के लिए 19 से 24 जनवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 2860 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
भिलंगना क्षेत्र में सेंदुल-पटुड सड़क निर्माण बनेगा चुनावी मुद्दा
भिलंगना ब्लॉक के एक दर्जन गांव को जोड़ने वाला सेंदुल-पटुड गांव का मोटर मार्ग करीब सात साल से खस्ताहाल बना हुआ है। ग्रामीण खस्ताहाल मोटर मार्ग पर जानजोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। पीएमजीएसवाई करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी मार्ग की दशा नहीं सुधार पाया है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग कर डामरीकरण समेत अन्य अधूरा निर्माण जल्द पूरा न होने पर चुनाव आचार संहिता के बाद बेमियादी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में वह खस्ताहाल सड़क को मुख्य मुद्दा बनायेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
कांग्रेस के 60 से अधिक टिकट फाइनल, आज हो सकती है घोषणा।

कांग्रेस के 60 से अधिक टिकट फाइनल हो गए हैं। आज इनकी घोषणा की जा सकती है। दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी हो सकती है। यादव ने कहा कि सभी सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर सार्थक बैठक हुई है।
डोईवाला ,कोटद्वार, टिहरी समेत 11 सीटें फंसी, भाजपा आज जारी कर सकती है नाम।

भाजपा में अभी 11 विधानसभा सीटें फंसी हैं, जिन पर नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। इनमें डोईवाला और कोटद्वार विधानसभा सीटें प्रमुख हैं। इन दोनों सीटों एक पर जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेनि) पर दांव लगाने की चर्चाएं हो रही हैं। इसी तरह केदारनाथ, टिहरी, पिरान कलियर, झबरेड़ा, रानीखेत, जागेश्वर, हल्द्वानी, रुद्रपुर और लालकुआं पर भी निर्णय नहीं लिया है।
देश
अधिकारियों से चर्चा: पीएम मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के जिलाधिकारियों से करेंगे बातचीत ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति और मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे।
कोरोना : आज से विदेशी यात्री होम क्वारंटीन होंगे, सरकार ने कोविन एप में भी किया बड़ा बदलाव।

कोरोना की कमजोर पड़ती तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच भारत सरकार ने विदेशी यात्रियों के लिए नियम और कोविन एप में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत शनिवार से ही भारत आने वाले लोगों को संक्रमित मिलने पर सरकारी आइसोलेशन व्यवस्था में अनिवार्य रूप से पृथक नहीं किया जाएगा। संक्रमण मिलने पर आरटी-पीसीआर जांच होगी। संपर्क में आने वालों की पहचान कर तय प्रोटोकॉल के तहत प्रबंधन होगा।
विदेश
अमेरिकन एयरलाइंस की सख्ती: केवल एक यात्री ने मास्क पहनने से किया इनकार, तो बीच रास्ते से फ्लाइट हुई वापस।
अमेरिका में एक विमान यात्री की छोटी सी गलती और जिद विमान में सवार अन्य यात्रियों के लिए भारी पड़ गई। दरअसल, एक विमान यात्री को यात्रा के दौरान मास्क पहनने के लिए कहा गया लेकिन उसने इनकार कर दिया जिसने पायलट को विमान वापस करने पर मजबूर कर दिया और इसका खामियाजा विमान में बैठे अन्य यात्रियों को भुगतना पड़ा। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट-38 कुल 129 यात्रियों के साथ लंदन जा रही थी।
खेल
टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम पस्त, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली।

दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी पस्त हो गई। टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2-1 से जीती थी। वहीं, दूसरे वनडे में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
आज का सुविचार

जनपद टिहरी के महत्वपूर्ण विभागों व अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के दूरभाष नंबर के लिए नीचे दी गई हमारी e डायरी टिहरी डाउनलोड करें।